Actress Tagged As Jinx: फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर कलाकारों को करियर के शुरुआती दौर में काफी दिक्कते आती हैं. ऐसे कम ही सितारे हैं जो पहली ही फिल्म से छा गए हों. वहीं ज्यादातर स्टार्स को अपनी पहचान बनाने में सालों लग जाते हैं. कई बार कलाकारों पर फ्लॉप का टैग लगने लगता है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिनका शुरुआती करियर तो ठीक रहा, लेकिन उससे पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद उन्हें ‘मनहूस’ और ‘पनौती’ समझा जाने लगा था.
ये एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हैं, जिन्होंने डेब्यू फिल्म से पहले दो बड़ी फिल्में साइन की थीं. हालांकि ये दोनों ही फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं. हाल ही में शिल्पा शिरोडकर ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वे 1986 में ही डेब्यू करने वाली थीं.
हाथ से निकलीं दो बड़ी फिल्में
शिल्पा शिरोडकर ने कहा- 9 अगस्त को, मैंने फिल्मालय स्टूडियो में अपना महूरत किया. ये सबसे बड़े लॉन्च पैड में से एक था. सावन जी ‘सौतन की बेटी’ बना रहे थे, और मैं टाइटल रोल निभा रही थी. ये उससे बड़ा नहीं हो सकता था. लेकिन दो साल बाद, कुछ भी नहीं हुआ. सावन जी ने कहा कि मैं फिल्म नहीं बना रहा हूं. अगर आपको बाहर से कुछ मिलता है, तो ले लो. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वे बोनी कपूर के पिता ने उनके ‘जंगल’ नाम की फिल्म में उन्हें संजय कपूर के साथ कास्ट करने का वादा किया था. हालांकि वो फिल्म भी कभी नहीं बनी.
‘मैं मनहूस हूं, एक पनौती हूं’
एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद एक शुभचिंतक ने मिथुन चक्रवर्ती से उनके लिए बात की. उन्होंने कहा- ‘दादा, इस लड़की की दो फिल्में बंद हो गई हैं और अब इंडस्ट्री उसे तरह-तरह के नाम से पुकार रही है, प्लीज उसे लॉन्च करें.’ उन्होंने कहा कि मैं मनहूस हूं, एक पनौती हूं. जब भी मैंने कोई बड़ी फिल्म साइन की, वो बंद हो गई. लेकिन अगर आपके पास मजबूत फैमिली सपोर्ट है, तो ये बातें मायने नहीं रखतीं.
इस फिल्म से खुली किस्मत
इसके बाद शिल्पा शिरोडकर ने साल 1989 में ‘भ्रष्टाचार’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और रेखा अहम रोल मे थे. शिल्पा ने फिल्म में एक अंधी लड़की किरदार निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘किशन कन्हैया’, ‘त्रिनेत्र’, ‘हम’, ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’, ‘पहचान’, ‘गोपी किशन’ और ‘बेवफा सनम’ जैसी फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस आखिरी बार टेलीविजन रिएलिटी शो बिग बॉस 18 में दिखी थीं.
Read More at www.abplive.com