Nifty PSU बैंक इंडेक्स में दिखी 3% की शानदार तेजी, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रह सकती है सरकारी बैंकों की चाल – nifty psu bank index sees stunning 3 percent gain bank of maharashtra indian overseas bank and union bank of india share price

PSU Bank shares: सरकारी बैंकों में आज शुक्रवार,30 मई को जोरदार तेजी देखने को मिली है। निवेशकों ने निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में खरीदारी की है। इस इंडेक्स में जोरदार उछाल के बाद निवेशकों ने आज 3.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पीएसयू बैंक इंडेक्स के टॉप गेनर रहे हैं। इन शेयरों में कारोबार के दौरान 4.5 से 5.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल वित्त वर्ष 2025 में सरकारी बैंकों को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ हैं। इतना ही नहीं, सरकारी बैंकों के मुनाफे की रफ्तार भी निजी बैंकों से ज्यादा रही है।

चौथी तिमाही के नतीजे के बाद MOFSL (मोतीलाल ओसवाल) ने बैंकिंग सेक्टर पर एक खास रिपोर्ट निकाली है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी Vs प्राइवेट में बैंकिंग सेक्टर का बादशाह कौन है। MOFSL की रिपोर्ट में कहा गया है। वित्त वर्ष 2025 में सरकारी बैंकों को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है। सरकारी बैंकों के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। वित्त वर्ष 2025 में बैंकों को 3.71 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

FY25 में बैंकों का मुनाफा

वित्त वर्ष 2025 में बैंकों को हुए मुनाफे पर नजर डालें तो सरकारी बैंकों को 1.83 लाख करोड़ रुपए का और निजी बैंकों को 1.87 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। सरकारी बैंकों के मुनाफे में 26 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, प्राइवेट बैंकों के मुनाफे में 7 फीसदी का उछाल आया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक दशक में बैंकिंग सेक्टर का मुनाफा 14 गुना बढ़ा है। सरकारी और निजी बैंकों के मुनाफे का अंतर घटा है।

PSU बैंक में तेज ग्रोथ के ट्रिगर

सरकारी बैंकों में तेज ग्रोथ के ट्रिगर की बात करें तो एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और प्रोविजनिंग में कमी आई है। इनकी लेडिंग और ट्रेजरी इनकम में सुधार आया है। IBC जैसे पॉलिसी सपोर्ट से स्ट्रेस एसेट की रिकवरी बढ़ी है। क्रेडिट नियम सख्त हुए। बैंकों का ऊंचे CIBIL स्कोर पर फोकस है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रुचित जैन का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में पीएसयू शेयरों में काफी खरीदारी देखने को मिली है। यह तेजी डिफेंस सेक्टर के पीएसयू शेयरों में तेजी के साथ शुरू हुई और अब हालिया नतीजों के बाद पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने को मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ पीएसयू बैंकों ने उम्मीद से बेहतर नतीजे घोषित किए हैं और उनके वैल्यूएशन काफी अच्छे है। साथ ही,आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की काफी उम्मीद है। ऐसे में पीएसयू बैंक निकट भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

Market outlook : लाल निशान में बंद हुए Sensex-Nifty, 2 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज की क्रान्ति बाथिनी का कहना है कि सरकारी बैंकिंग शेयरों में अच्छे वैल्युएशन के कारण भी खरीदारों की रुचि बढ़ी है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो टिप्स2ट्रेड के ए आर रामचंद्रन ने कहा कि पीएसयू बैंक सेक्टर के दिग्गज भारतीय स्टेट बैंक में आई तेज रिकवरी से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 6 महीने के हाई पर पहुंच गया है। अगर यह इंडेक्स 6,845 के अहम रेजिस्टेंस से ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो निकट भविष्य में इस इंडेक्स में 7,115 का टारगेट देखने को मिल सकता है। हालांकि,डेली आरएसआई थोड़ा ओवरबॉट दिख रहा है। निवेशकों को सलाह है कि वे अब सावधानी से ट्रेड करें तथा निकट भविष्य में 7,051 और 7,115 के इंट्राडे रजिस्टेंसों पर मुनाफावसूली करते रहें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com