Saiyaara Teaser Out: Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म सैयारा का टीजर रिलीज

Saiyaara Teaser Out: अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान की अपकमिंग फिल्म सैयारा (Saiyaara Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है. जिसने आते ही धमाल मचा दिया. प्यार, इश्क और टूटे दिल की कहानी और अहान के इंटेंस लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है.फि

पढ़ें :- Video – बॉलीवुड हसीना के साथ डायरेक्टर ने की ऐसी हरकत, मैंने तुरंत उसे दूर हटने को कहा

फिल्म में अहान के साथ लीड रोल में अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आएंगी, जिन्हें वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में देखा गया था. अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म सैयारा एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म है. टीजर की शुरुआत, अनीत की खूबसूरत आवाज के साथ होती है.

वो कहती हैं- ‘मुझे तसल्ली दे दो जो, वो शब्द उधारा ढूंढ रहा है, एक सितार ढूंढ रहा है, दिल सैयारा ढूंढ रहा है.’ इसके बाद एंट्री होती है अहान पांडे की, जो डेसिंग अंदाज में दिखते हैं, लंबे बाल और हाथ में गिटार लिए अहान अनीत का हाथ थामते हैं. इसके बाद टीजर में दोनों के बीच किसिंग सीन और कई रोमांटिक सीन दिखाए जाते हैं. वहीं, टीजर में फिल्म ‘सैयारा’ का मतलब भी बताया गया है. जिसमें कहा गया- ‘सैयारा मतलब तारों में एक तन्हा तारा, खुद चलके जो रोशन कर दे जग सारा.’

Read More at hindi.pardaphash.com