भाविका संग अपनी नई केमिस्ट्री पर नील ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत ज्यादा सीन…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इसमें कुछ समय पहले तक नील, तेजस्विनी और रुतुराज के किरदार में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर थे. यह एक लव ट्राएंगल था, लेकिन इसे टीआरपी नहीं मिल पाई. इसलिए मेकर्स ने इसमें बड़ा बदलाव किया. शो में तेजस्विनी की मौत हो गई. उसके जाने के बाद भाविका शर्मा ने सवी के रूप में शो में वापसी की. पिछली कहानी में हितेश भारद्वाज उर्फ ​​रजत के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. अब वह एसीपी सवी ठक्कर के रूप में वापस आ गई हैं, लेकिन तेजस्विनी के साथ रजत की भी मौत हो जाती है.

तेजस्विनी की मौत से फैंस के निराश होने पर परम ने कही ये बात

दर्शक तेजनील के और सीन न देने के लिए मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं. सवी और नील की केमिस्ट्री किसी को पसंद नहीं आ रही है. परम सिंह ने बॉलीवुड लाइफ संग बात करते हुए इसपर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “मैं दर्शकों की भावना को समझता हूं, क्योंकि उन्होंने शायद शुरुआती महीनों में तेजस्विनी और नील के बीच की केमिस्ट्री से जुड़ाव बनाया है. मैं बस यही कर सकता हूं कि वे धैर्य रखें और नई दिशा को उचित मौका दें.”

परम सिंह ने नील की भूमिका पर कही ये बात

नील ने आगे कहा, ”एक प्रोजेक्ट निर्माता की दृष्टि होती है और वे अपनी समझ के अनुसार निर्णय लेते हैं. शोबिज में, किसी को सीन्स में अपना बेस्ट देना होता है और एक कलाकार के रूप में मैं तब तक ऐसा करने जा रहा हूं, जब तक मैं यह शो कर रहा हूं. मैं नील की भूमिका निभाने में ईमानदार, गंभीर और दृढ़ निश्चयी होने जा रहा हूं.”

भाविका संग अपनी नई केमिस्ट्री पर क्या बोले परम सिंह

उन्होंने भाविका के साथ एक नई केमिस्ट्री बनाने के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “भाविका के साथ काम करना एक बहुत ही पॉजिटिव अनुभव रहा है. हालांकि अभी तक हमारे साथ बहुत ज्यादा सीन नहीं हुए हैं, लेकिन हमने जो बातचीत की है, वह एक रहा है. सेट पर बेहतरीन माहौल है और मैं वास्तव में हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को और अच्छा बनाना चाहता हूं.”

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के ‘बिग बॉस 19’ में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री? कंटेंट क्रिएटर का नाम भी तेज

Read More at www.prabhatkhabar.com