Sanjay Nirupam Targets Congress leaders Insulting Shashi Tharoor Delegation Against Pakistan Terrorism

Sanjay Nirupam on Shashi Tharoor: कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर इस समय भारत सरकार के उन प्रतिनिधिमण्डलों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं, जो विदेशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं. शशि थरूर अमेरिका, पनामा, गयाना जैसे देशों में जाकर पाकिस्तान के आतंक की पोल खोल रहे हैं. इसपर अब एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने बड़ा बयान दिया है और शशि थरूर पर ही हमला बोला है. 

संजय निरुपम का कहना है, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शशि थरूर विदेशों में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं और भारत में कांग्रेस वाले मिलकर शशि थरूर को बेनकाब कर रहे हैं.”

‘शशि थरूर ज्यादा परिपक्व नेता’- संजय निरुपम
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए संजय निरुप ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोग यह बात कब समझेंगे कि जब मुद्दा राष्ट्र का हो तो उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठ जाना चाहिए. शशि थरूर कांग्रेस के तमाम नेताओं से ज्यादा परिपक्व लीडर के तौर पर उभर कर आ रहे हैं.”

शिवसेना नेता ने आगे कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और उनके एयरबेस को बर्बाद कर दिया. पाकिस्तान को एक तरह से तबाह कर दिया और पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया. पहलगाम में हमारी बहनों के सिंदूर पोछे गए थे, उसका बदला हमने पाकिस्तान के 100 आतंकवादियों को मार कर ले लिया. अब हमारे सांसदों के कई दल यह पूरा विषय दुनिया के अलग-अलग मंचों पर जाकर समझा रहे हैं और पूरी दुनिया को भारत के समर्थन में मोबिलाइज कर रहा है.”

‘कांग्रेस की कुंठा बाहर आ रही है’- संजय निरुपम
कांग्रेस पर फिर हमला बोलते हुए संजय निरुपम ने कहा, “यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा पवित्र काम हो रहा है. विरोधी होने के बावजूद अगर ऐसा काम शशि थरूर को सौंपा गया तो इसपर कांग्रेस को खुश होना चाहिए और बीजेपी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने प्रतिभा को पहचाना. हालांकि, जिस तरह से कांग्रेस के लोग शशि थरूर को बदनाम करने में लगे हैं, इससे पता चलता है कि कांग्रेस के अंदर पनप रही कुंठा अब बाहर आ रही है.”

शशि थरूर के विरोध में क्यों हैं कांग्रेस नेता?
दरअसल, जब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, तो शशि थरूर ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि पिछले कुछ सालों भारत बदला है. अब आतंकवादी समझ गए हैं कि उनके किए की कीमत भी चुकानी पड़ेगी. शशि थरूर ने दावा किया था कि सितंबर 2016 में ऐसा पहली बार हुआ था जब सर्जिकल स्ट्राइक क दौरान भारत ने LoC का उल्लंघन किया था. बालाकोट स्ट्राइक में तो अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी पार किया गया था. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. कारगिल युद्ध में भी भारत ने सीमा पार नहीं की थी. 

शशि थरूर के इस बयान पर कांग्रेस के नेता बिफर गए और उनपर हमला बोल दिया. दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने तो पीएम मोदी से यह मांग कर दी कि शशि थरूर को अपनी पार्टी का प्रवक्ता या फिर अपनी सरकार में विदेश मंत्री बना लें. उदित राज ने आरोप लगाया था कि शशि थरूर को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, लेकिन उन्होंने पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को अपने बयान से बर्बाद कर दिया. 

वहीं, पवन खेड़ा ने शशि थरूर पर हमला करते हुए कहा था कि वह अपनी किताब में सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना भी कर चुके हैं और अब उसी की तारीफ कर रहे हैं. यहां पवन खेड़ा ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ किताब का जिक्र कर रहे थे.

डेलिगेशन में नाम आने पर भी कांग्रेस को थी आपत्ति
बता दें, 17 मई को जब सरकार ने सांसदों के सात डेलिगेशन का ऐलान किया था, तो सांसदों में शशि थरूर के नाम की भी घोषणा की गई थी. सभी प्रतिनिधिमंडलों को मिलाकर एकमात्र कांग्रेस सांसद शशि थरूर ही थे. तब कांग्रेस ने दावा किया था कि उन्होंने केंद्र को थरूर का नाम नहीं दिया था. 

Read More at www.abplive.com