iPhone 13 for 40,000 four years old but still everyones favourite know if this deal is still profitable in 2025

iPhone 13 को लॉन्च हुए अब चार साल हो चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर हर बड़ी सेल में ये मॉडल फिर से चर्चा में आ जाता है. इस बार जब लोगों को यह लगभग ₹40,000 में मिलने लगा, तो फिर से सवाल उठने लगे “क्या 2025 में iPhone 13 खरीदना समझदारी होगी?”

पुराना मॉडल, लेकिन दमदार परफॉर्मेंस

iPhone 13 भले ही 2021 में लॉन्च हुआ हो, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस आज भी टॉप क्लास मानी जाती है. इसके अंदर लगा A15 बायोनिक चिप अब भी काफी तेज है और आज के कई मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन को आसानी से टक्कर दे सकता है.

लंबे समय तक सॉफ़्टवेयर अपडेट

Apple की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वह अपने पुराने फोन्स को भी नए iOS अपडेट देता है. iPhone 13 अब तक iOS 18.5 तक पहुंच चुका है, यानी इसमें वो सारे नए फीचर्स मिल सकते हैं जो एकदम लेटेस्ट iPhone में आते हैं. यही वजह है कि लोग पुराने iPhone को भी नए जैसा एक्सपीरियंस समझते हैं.

कीमत में गिरावट, दिलचस्प ऑफर्स

iPhone की कीमतें धीरे-धीरे गिरती हैं, लेकिन Apple की ब्रैंड वैल्यू बनी रहती है. अब जब iPhone 13 ₹40,000 के करीब मिल रहा है, तो बहुत से लोग इसे एक स्मार्ट इनवेस्टमेंट मान रहे हैं. खास बात ये है कि ये कीमत बिना किसी बड़े कॉम्प्रोमाइज के आती है डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और सॉफ्टवेयर सब अभी भी शानदार हैं.

iPhone 13 बनाम नया Android

जहां एक ओर एंड्रॉयड फोन हर साल बड़े बदलावों के साथ आते हैं, वहीं iPhone का फोकस कंसीस्टेंसी पर होता है. आज भी iPhone 13 का ओएलईडी डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी किसी मिड-रेंज एंड्रॉयड फ्लैगशिप से कम नहीं है। और सबसे अहम बात iPhone 13 को हाथ में लेने पर जो ‘प्रोमियम’ फील आती है, वो बहुत से एंड्रॉयड ब्रांड नहीं दे पाते.

क्या ₹40,000 में iPhone 13 लेना सही रहेगा?

अगर आप एक ऐसा फोन लेना चाहते हैं जो आने वाले तीन से चार साल तक बिना किसी दिक्कत के चले, अपडेट मिलता रहे, और जिसकी रीसेल वैल्यू भी बनी रहे तो iPhone 13 अभी भी एक बहुत अच्छा विकल्प है. हां, ध्यान रहे कि डील लेते वक्त यह कन्फर्म जरूर कर लें कि फोन नया हो या अगर रिफर्बिश्ड है तो वॉरंटी सही हो.

पुराना होने का मतलब बेकार नहीं होता कम से कम iPhone 13 के मामले में तो बिल्कुल नहीं. अगर आपको ₹40,000 में ये फोन मिल रहा है, तो यह एक वैल्यू फॉर मनी डील मानी जा सकती है. खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार iPhone यूज़ करना चाहते हैं, उनके लिए ये एंट्री पॉइंट बहुत शानदार हो सकता है.

Read More at www.abplive.com