10 हजार रुपये में आने वाले ईयरबड्स
Samsung Galaxy Buds2 Pro
Samsung Galaxy Buds2 Pro में AI फीचर्स, ब्लूटूथ और ट्रू वायरलेस सपोर्ट है। ईयरबड्स नॉयज कैंसलेशन का सपोर्ट करते हैं। Samsung Galaxy Buds2 Pro ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 9,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो RBL Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 9,249रुपये हो जाएगी।
Noise Master Buds
Noise Master Buds में 49dB एडेप्टिव एएनसी मिलता है। ईयरबड्स LHDC 5.0 के साथ स्पेटियल ऑडियो का सपोर्ट करते हैं। इनकी बैटरी 44 घंटे तक चल सकती है। Noise Master Buds ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो RBL Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,399 रुपये हो जाएगी।
Sony WF-C700N Earbuds
Sony WF-C700N Noise Cancellation Bluetooth Earbuds में माइक के साथ 20 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है। एडेप्टिव साउंड कंट्रोल के साथ नॉयज कैंसलेशन फीचर मिलता है। Sony WF-C700N Earbuds ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 7,990 रुपये में लिस्टेड हैं। बैंक ऑफर के मामले में RBL Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,390 रुपये हो जाएगी।
JBL Live Pro 2
JBL Live Pro 2 Premium in Ear Wireless TWS Earbuds में ANC सपोर्ट के साथ 40 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है। ईयरबड्स ड्यूल कनेक्ट, कस्टमाइज्ड बेस और क्लियर कॉल के लिए 6 माइक हैं। इनमें एलेक्सा बिल्ट इन दिया गया है। JBL Live Pro 2 अमेजन पर 7,999 रुपये में लिस्टेड हैं। बैंक ऑफर के लिए RBL Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 7,399 रुपये हो जाएगी।
OnePlus Buds Pro 2
OnePlus Buds Pro 2 में 45dB तक एडेप्टिव नॉयज कैंसलेशन दिया गया है। ड्यूल ड्राइवर्स के साथ आने वाले ईयरबड्स में 40 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। OnePlus Buds Pro 2 अमेजन पर 7,299 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। बैंक ऑफर को देखते हुए RBL Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 7.5% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 6,751 रुपये हो जाएगी।
Read More at hindi.gadgets360.com