Kumbh Rashifal June 2025: कुंभ राशि वालों के लिए जून 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं कुंभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून (June 2025).
कुंभ राशि जून 2025 मासिक राशिफल (Aquarius June 2025 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):-
- 05 जून तक सप्तम भाव के देव सूर्य चतुर्थ भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग रहेगा जिससे व्यापार करने वाले जातकों की इच्छा और बलवती होगी और आप अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे. पंचम भाव में विराजित गुरु की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से व्यापार में अच्छी सफलता के योग बनेंगे. खर्चों में तेजी बनी रहेगी लेकिन आमदनी भी अच्छी होगी. फिर भी आपको अपने खर्चों को नियंत्रण में रखना ही होगा.
- 07 जून से सप्तम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे व्यापार को और अधिक विस्तार देने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस संबंध में कुछ ऐसे लोगों से टकरा सकते हैं जिनसे आपका झगड़ा हो या जो लोग आपके जीवन में परेशानी की वजह बन सकते हैं. ऐसे लोगों से संभल कर रहें और अपने काम पर ध्यान दें.
- शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से अत्यधिक खर्चों के योग बनेंगे. आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें आपको खर्चे करने ही पड़ेंगे और इससे आपके ऊपर आर्थिक दबाव रहेगा. 22 जून से बुध षष्ठ भाव में रहेगा जिससे आमदनी भी अच्छी रहेगी इसलिए आप दिल खोलकर खर्च भी कर पाएंगे.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):-
- द्वितीय भाव में विराजित शनि का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कार्यक्षेत्र में चुनौतियों के बावजूद आप अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे. 14 जून तक सूर्य चतुर्थ भाव में रहेगे, सूर्य से द्वितीय यानि पंचम भाव में बुध व बुध से त्रिकोण यानि पंचम भाव में गुरू रहने से भास्कर योग रहेगा व सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी में आपकी स्थिति प्रबल रहेगी.
- 07 जून से मंगल सप्तम भाव में रहते चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से करियर के दृष्टिकोण से यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है. आपको मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी. 15 जून से सूर्य पंचम भाव में रहते षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध ना बिगड़ें अन्यथा समस्या हो सकती है.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):-
- गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहने से प्रेम संबंधों में प्रेम और तकरार दोनों चलेगी, जबकि आपके वैवाहिक जीवन में स्थितियां धूप छांव की तरह चलने की संभावना है. 07 जून से सप्तम भाव में मंगल-केतु का अंगारक दोष रहेगा जिससे प्यार में नोकझोंक खूब होगी. आपसी अहम का टकराव और जुबानी जंग होने की प्रबल संभावना है.
- आपकी राशि में विराजित राहु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मंथ हाफ स्थिति भी ज्यादा अनकुल नहीं कही जा सकती है लेकिन पहले के मुकाबले थोड़ा राहत का समय रहेगा. 29 मार्च से शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे मैरिड लाइफ के लिए जून मंथ अनुकूल रहेगा, जीवनसाथी के माध्यम से आपको धन प्राप्ति भी हो सकती है, और सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी पैठ बढ़ेगी.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):-
- 06 जून तक मंगल षष्ठ भाव में रहते पंचम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आपकी राशि में विराजित राहु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित हो सकता है.
- 23 व 24 जून का चन्द्रमा चतुर्थ भाव में रहेगे व चन्द्रमा से अगले भाव यानि पंचम भाव में गुरु रहने से सुनफा योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स के लिए जून मंथ मध्यम रहने की संभावना है. 15 जून से पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स किसी एग्जाम के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं अथवा शहर से बाहर जा सकते हैं जिससे परिवार वालों को थोड़ा कम समय दे पाएंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):-
द्वितीय भाव में विराजित शनि की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से सरकारी काम से या फिर किसी अन्य काम की वजह से आपके विदेश जाने की संभावना बन सकती है. 15 जून से सूर्य पंचम भाव में रहते षष्ठ भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे जिन लोगों को पहले से ही मधुमेह की समस्या है उन्हें सावधानी बरतनी होगी. आपकी राशि में विराजित राहु का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे आपको अपने खान-पान की आदतों में सुधार करना होगा.
कुंभ राशि के लिए उपाय (Aquarius Rashi 2025 Upay)
06 जून निर्जली एकादशी पर- नीले पुष्प विष्णु जी को अर्पित कर पीली मिठाई का भोग लगाते हुए ऊँ विष्णवे नमः मंत्र का जाप करें और जल से भरे मटके का दान करें.
26 जून गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- महागौरी स्वरूप की उपासना करते हुए ऊँ श्री क्लीं हृं वरदात्र्यै नमः मंत्र का जाप करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. दुर्गा सप्तशती के कवच का पाठ करें और माता को तिल के लड्डू अर्पित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com