मारा गया हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार, इजरायली पीएम नेतन्याहू का बड़ा दावा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि हमास के गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को एक हमले में मार दिया गया है। 13 मई को हुए एक हवाई हमले में उसे मार दिया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हमने मोहम्मद देइफ, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया है।

बुधवार को संसद में बोलते हुए नेतन्याहू ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में इजरायल द्वारा मारे गए हमास नेताओं की सूची में सिनवार का भी नाम शामिल कर दिया है। बता दें कि 14 मई को इजराइल द्वारा किए गए बड़े हवाई हमले में हमास प्रमुख के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई थी लेकिन तब आईडीएफ ने यह पुष्टि नहीं किया था कि मोहम्मद सिनवार मारा गया था या नहीं।

—विज्ञापन—

सिनवार और मोहम्मद शबानाह की मौत!

पहले आईडीएफ से जुड़े लोगों ने इस मीडिया रिपोर्ट पर संदेह व्यक्त किया था, जिसमें दावा किया गया था कि सिनवार का शव राफा ब्रिगेड प्रमुख मोहम्मद शबानाह सहित लगभग एक दर्जन सहयोगियों के साथ बरामद किया गया था। द जेरूसलम पोस्ट को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  हमले के समय दोनों हमास नेता एक साथ थे, ऐसे में सबसे अधिक संभावना यही है कि दोनों मारे गए हैं।

नेतन्याहू ने इजरायली संसद में मौत की पुष्टि करते हुए कहा, “हमने मोहम्मद देफ, (इस्माइल) हनीयेह, याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को मार गिराया।” उन्होंने कहा, ”पिछले दो दिनों में हम हमास की पूरी तरह हार की ओर हैं।” हालांकि अभी तक हमास ने सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की है।

Read More at hindi.news24online.com