Editor’s Take: इक्विटी मार्केट में इंडिगो में हुई बड़ी ब्लॉक डील के बावजूद घरेलू फंड्स (DIIs) की मजबूत खरीदारी जारी रही. 7 अप्रैल के बाद पहली बार DIIs ने ₹10,100 करोड़ की भारी खरीदारी की जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹5,000 करोड़ की बिकवाली की. इस बीच बाजार में निवेशकों के बीच कई तरह के कंफ्यूजन क्रिएट हो रहे हैं. जिसका जवाब अनिल सिंघवी ने दिया है. चलिए सबसे पहले उन चार सवालों का जवाब जान लेते हैं, जो सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में हैं.
आज के बड़े सवाल:
1. FIIs खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं?
2. इस वक्त बाजार की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
3. अमेरिका की दमदार तेजी से कितना सपोर्ट?
4. रेंज से बाहर कब और किस तरफ निकलेगा बाजार?
FIIs खरीद रहे हैं या बेच रहे हैं?
– लगातार तीसरे दिन FIIs और DIIs ने कैश मार्केट में खरीदारी की
– लेकिन कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स में नेट-नेट `5000 Cr की बिकवाली
– DIIs का `10,105 Cr का खरीदारी का बड़ा आंकड़ा
– लेकिन Indigo, PG Electro की `12,700 Cr की बड़ी ब्लॉक डील हुई
– कुल मिलाकर ब्लॉक डील हटाकर देखें तो दोनों की बिकवाली ही
– इसलिए बाजार में कल दिखा दबाव
अभी बाजार की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
– अप्रैल में हुई अच्छी तेजी क्योंकि फंड्स की खरीदारी बाजार में हुई
– मई में तेजी होते ही बाजार में आई ब्लॉक डील की बाढ़
– अब तक मई में ब्लॉक डील्स में `50,000 Cr बाजार से निकले
– बाजार बढ़ता नहीं कि प्रोमोटर्स और PE फंड्स आ जाते हैं बेचने
– सोचो यही पैसा अगर स्क्रीन पर खरीदारी में आता तो कितनी तेजी होती
– यही वजह है कि FIIs-DIIs की खरीदारी के आंकड़ों के बावजूद बाजार भाग नहीं रहे
– डर ये है जितना बाजार बढ़ेगा उतनी सप्लाई भी बढ़ेगी
अमेरिका की दमदार तेजी से कितना सपोर्ट?
– अमेरिकी बाजारों की तेजी का हम पर खास असर नहीं
– टैरिफ की टेंशन कम होने से दौड़े अमेरिकी बाजार
– भारतीय बाजार अब टैरिफ वॉर पर रिएक्शन देना बंद कर चुके हैं
– अमेरिका की तेजी से सिर्फ सेंटिमेंट बेहतर
– जब तक डॉलर इंडेक्स ना बढ़े तब तक भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मजबूत
रेंज से बाहर कब,किस तरफ निकलेगा बाजार?
– निफ्टी 24500-25100 की बड़ी रेंज में
– जून सीरीज में ही रेंज से बाहर निकलने की संभावना
– निचले स्तरों पर घरेलू फंड्स की खरीदारी और मजबूत इकोनॉमी का सपोर्ट
– ऊपरी स्तरों पर FIIs की मुनाफावसूली और बड़ी बिकवाली से रुकावट
– जल्दबाजी ना करें, अहम लेवल्स को Follow करें
Read More at www.zeebiz.com