Mangal Gochar 2025: जून में कई ग्रहों का गोचर होगा और इसकी शुरुआत मंगल के राशि परिवर्तन से होने वाली है. ग्रहों के सेनापति मंगल साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध, सेना और भाई कारक होता है.जिन जातकों की कुंडली में मंगल अच्छे होते हैं ऐसे जातक स्वभाव से निडर, साहसी, पराक्रमी होते है, वहीं जिन जातकों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में होते हैं.
जातक के जीवन में तरह-तरह की कठिनाईयां आती हैं. ग्रह अपने-अपने स्वभाव और कुंडली में स्थितियों के आधार पर शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे में जून में होने वाला मंगल का गोचर किन राशियों के लिए इसका लाभ मिलने वाला है आइए जानते हैं.
मंगल गोचर 2025 कब ?
पंचांग के अनुसार मंगल 7 जून 2025 को सुबह 1 बजकर 33 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. वह इस राशि में 28 जुलाई तक विराजमान रहेंगे. यहां पहले से ही केतु विराजित हैं, ऐसे में मंगल केतु की युति कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ के लिए अशुभ प्रभाव डालने वाली है.
जून में मंगल गोचर से किन राशियों को लाभ
कन्या राशि – मंगल का सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करना कन्या राशि वालों के लिए फायदेमंद होगा. व्यापार में आ रही समस्याएं कम होती नजर आएंगी. अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब होंगे. परिवार के साथ रिश्तों में बेहतरी बनेगी. वेतन बढ़ने के योग हैं, नौकरी में भी उच्च स्तर का काम मिल सकता है, जिससे इनकम में बढ़ोत्तरी होगी.
तुला राशि – करियर में तरक्की के लिए मंगल का गोचर आपको लाभ देगा. हार्ड वकर्क का शुभ परिणाम देखने को मिलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और पुरानी बीमारी खत्म हो सकती है. खास बात यह है कि आपकी बिजनेस को लेकर चल रही डील भी मंगल के प्रभाव से सफल होगी. रिश्तों में मिठास, विश्वास और प्रेम का संचार होगा.
Kuldevi Puja: कौन होते हैं कुलदेवी-देवता ? इनकी पूजा न करने पर परिवार को भुगतने पड़ते हैं ये परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com