Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा का पर्व हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. गंगा दशहरा को गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है गंगा का अवतरण, यानि इस दिन गंगा नदी धरती पर अवतरित हुईं थी. साल 2025 में यह तिथि किस दिन पड़ रही है, जानते हैं.
गंगा दशहरा 2025 तिथि (Ganga Dussehra 2025 Tithi)
- इस दिन दशमी तिथि की शुरूआत 04 जून,2025 को रात 11.54 मिनट पर होगी.
- वहीं दशमी तिथि समाप्त 05 जून, 2025 रात 2.15 मिनट पर होगी.
- इस लिहाज से गंगा दशहरा का पर्व 5 जून, 2025 गुरुवार के दिन मनाया जाएगा.
गंगा दशहरा 2025 महत्व (Ganga Dussehra 2025 Importance)
गंगा दशहरा का पर्व निर्जला एकादशी से एक दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. गंगा में पवित्र स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है. गंगा दशहरा का पर्व देवी गंगा को समर्पित है. जब गंगा भागीरथ के पूर्वजों की शापित आत्माओं को शुद्ध करने हेतु पृथ्वी पर अवतरित हुयी थीं. पृथ्वी पर आने से पहले देवी गंगा भगवान ब्रह्मा के कमण्डल में निवास करती थीं.
गंगा दशहरा पर भक्त देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा स्नान करते हैं. गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करना और दान-पुण्य करना अत्यधिक शुभ माना जाता है.
भारत की इस पवित्र नदी गंगा में श्रद्धालु स्नान करने के लिये प्रयागराज,गढ़मुक्तेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी आते हैं. वाराणसी में गंगा दशहरा उत्सव प्रसिद्ध है. गंगा दशहरा के दिन हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Bada Mangal 2025: मंगलवार सुबह दिख जाए इनमें से कोई एक चीज, तो समझिए हनुमान जी का मिल गया आशीर्वाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com