Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में धमाकेदार तेजी, तीन महीने में 131% तक चढ़ा भाव, जानिए 5 बड़े कारण – what is fueling the defence stocks rally shares jump as much as 131 in last 3 months

Defence Stocks: शेयर बाजार में आज 27 मई को चौतरफा गिरावट देखने को मिली। आईटी से लेकर बैंकिंग तक, सभी जगह निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। लेकिन इस सबके बीच एक सेक्टर ऐसा रहा, जिसकी कंपनियों के शेयरों में आज जमकर तेजी देखी गई। हम बात कर रहे हैं डिफेंस सेक्टर की। डिफेंस सेक्टर को लेकर आज के बाद एक कई बड़ी खबरें आईं, जिसके चलते इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक उछल गए।

भारत डायनेमिक्स (BDL), मझगांव डॉक (Mazagon Dock), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), गार्डनरीच शिपबिल्डर्स (GRSE), बीईएमएल (BEML), पारस डिफेंस (Paras Defence), आइडियाफोर्ज (IdeaForge), अपोलो फोर्ज (Apollo Micro) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), सभी में जोरदार तेजी देखी गई। Nifty India Defence Index तो 1.4% उछलकर 8,674.05 के अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए।

डिफेंस शेयरों में इस तेजी के पीछे 5 मुख्य वजह रहे-

1. भारत बनाएगा पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक दिन पहले देश की 8 सरकारी डिफेंस कंपनियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने इन कंपनियों का अपना रक्षा उत्पादन बढ़ाने और नई तकनीकों पर फोकस करने की सलाह दी। इतना ही नहीं रक्षा मंत्री ने आज पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के लिए एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) कार्यक्रम के कार्यान्वयन मॉडल को भी मंजूरी दी है। इस लड़ाकू विमान को बनाने के लिए सरकारी के साथ-साथ निजी कंपनियों को भी बोली लगाने का मौका दिया जाएगा। इसे लेकर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) जल्द ही जारी किया जाएगा। इन दोनों ही खबरों से बाजार में आज डिफेंस कंपनियों के शेयरों की भारी मांग देखी गई।

2. भारत डायनेमिक्स को मिल सकता है इनवार मिसाइलों को ऑर्डर

इसके अलावा यह भी खबर आई है रक्षा मंत्रालय जल्द ही भारत डायनेमिक्स (BDL) से 500 इनवार एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की खरीद की तैयारी कर रहा है। यह मिसाइलें T-90 टैंकों से लॉन्च की जाती हैं और इनकी मारक क्षमता काफी सटीक मानी जाती है। मनीकंट्रोल को एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस पूरे सौदे की लागत 2000 करोड़ रुपये से लेकर 3000 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इस खबर के बाद भारत डायनेमिक्स का शेयर आज कारोबार के 4 फीसदी तक उछल गया।

भारत डायनेमिक्स का मौजूदा ऑर्डर बुक फिलहाल 3,110 करोड़ रुपये हैं। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी रेवेन्यू ग्रोथ के 28 से 30 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया है। साथ ही उसने अपनी उत्पादन क्षमता को अगले 3 से 5 सालों में दोगुनी और 10 सालों में तिगुनी करने की योजना बनाई है।

3. मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स को मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर

इसके अलावा एक रिपोर्ट मझगांव डॉक और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों को लेकर आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन दोनों कंपनियों को जल्द ही भारतीय नौसेना से करीब 44,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ऑर्डर 12 माइन काउंटरमेजर जहाजों (एमसीएमवी) की खरीद से जुड़ा हो सकता है और इसकी मंजूरी के लिए जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई वाली डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा। इस खबर के आज इन दोनों कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए।

4. डिफेंस बजट को 50,000 करोड़ बढ़ाने की तैयारी

डिफेंस शेयरों में तेजी की एक वजह यह भी रही कि सरकार एक सप्लीमेंट्र बजट के जरिए डिफेंस बजट में 50,000 करोड़ रुपये का इजाफा करने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है तो फिर मौजूदा वित्त वर्ष में भारत का डिफेंस बजट 7 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए 6.81 लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी।

5. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

वैसे डिफेंस कंपनियों के शेयरों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। ड्रोन, लेयर्ड एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे स्वदेशी हाई-टेक सिस्टम का बड़ा इस्तेमाल हुआ। यह रक्षा तकनीक के मामले में भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया है।

तीन महीने में 131% तक चढ़े डिफेंस शेयर

अगर हम पिछले 3 महीने में डिफेंस सेक्टर का प्रदर्शन देखें तो, भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न,गार्डनरीच शिपबिल्डर्स और पारस डिफेंस के शेयर अपने 3-महीने के निचले स्तर से करीब 131 तक उछल गए है। वहीं जेन टेक्नोलॉजीज, सोलार इंडस्ट्रीज, मिश्र धातु निगम, BEML, आइडिया फोर्ज टेकनोलॉजी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोचिन शिपयार्ड के शेयर अपने 3 महीने के निचले स्तर से 65 फीसदी से 95 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

कुल मिलाकर, भारत की रक्षा तैयारियों और घरेलू उत्पादन पर जोर से निवेशकों के लिए डिफेंस सेक्टर एक ट्रेंडिंग और स्ट्रैटजिक सेक्टर बनकर उभरा है, जिसमें उन्हें बेहतर रिटर्न की संभावना दिख रही है।

यह भी पढ़ें- बीएसएनएल ने Q4 में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, 18 साल में लगातार दूसरी तिमाही में हुआ प्रॉफिट : ज्योतिरादित्य सिंधिया

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com