ibrahim ali khan comment viral on diler actress sreeleela latest photos amid dating rumors with palak tiwari

Ibrahim Ali Khan Viral Comment: बॉलीवुड एक्टर इब्राहिम अली खान का नाम लंबे समय से पलक तिवारी के साथ जुड़ता आ रहा है. लेकिन इस बीच एक्टर का फोकस किसी और एक्ट्रेस पर शिफ्ट होता दिख रहा है. दरअसल इब्राहिम अली खान का एक एक्ट्रेस के पोस्ट पर किया गया कमेंट वायरल हो रहा है. इसे लेकर एक्टर चर्चा में आ गए हैं. 

इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दिलेर’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आने वाली हैं. हाल ही में श्रीलीला ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इसपर इब्राहिम ने काफी शानदार कमेंट किया है.

preview

श्रीलीला ने किया ऐसा पोस्ट
श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम पर फ्लोरल प्रिंटेड हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस में फोटोज शेयर की हैं. लाइट मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है. तस्वीरों में वे अपना बैकलेस अवतार फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- अब समझ में आ गया कि इस महीने को मई क्यों कहा जाता है. बारिश हो सकती है, हो सकता है न हो, गर्मी हो सकती है, क्योंकि ईमानदारी से क्यों नहीं.


इब्राहिम ने फोटोज को बताया ‘खूबसूरत’
अब श्रीलीला के इस पोस्ट पर जहां बाकी फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधे तो वहीं इब्राहिम अली खान ने भी रिएक्ट किया. एक्टर ने कमेंट करके लिखा- काश जितनी खूबसूरत तस्वीरें हैं उतना अच्छा कैप्शन भी होता. इब्राहिम के इस कमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. बता दें कि पहले इब्राहिम और श्रीलीला कई मौकों पर एक साथ भी दिख चुके हैं. 

पलक तिवारी को छोड़ इस हसीना पर है इब्राहिम अली खान का फोकस, कमेंट से खुला राज

इब्राहिम-श्रीलीला का वर्कफ्रंट
इब्राहिम अली खान ने इसी साल फिल्म ‘नादानियां’ से एक्टिंग डेब्यू किया है. नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर लीड रोल में थीं. वहीं अब वे श्रीलीला के साथ ‘दिलेर’ में दिखेंगे. वहीं श्रीलीला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगी जो दिवाली 2025 पर रिलीज होगी.

Read More at www.abplive.com