Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज हल्की तेजी देखने को मिली है. सोना 17 रुपए की तेजी के साथ MCX पर 95954 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर भी 75 अंक टूटकर 97928 पर चला गया. यही हाल इंटरनेशनल बाजार में भी देखने को मिली.
इंटरनेशनल बाजार में क्या है सोने का हाल?
कमोडिटी बाजार की बात करें तो कच्चा तेल हल्की गिरावट के साथ 64 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया है. सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3375 डॉलर और चांदी साढ़े तैंतीस डॉलर पर सुस्त कारोबार कर रही है. घरेलू बाजार में सोने की कीमत 500 रुपए घटकर 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे बंद हुई, जबकि चांदी 98,000 रुपए के ऊपर सपाट बंद हुई.
दिल्ली में सोने की कीमतें
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपए बढ़कर 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत शुक्रवार को 98,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. पिछले सप्ताह बुधवार से सोने की कीमतों में 2,760 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपए बढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया.
साथ ही, चांदी की कीमत 1,170 रुपए बढ़कर 1,00,370 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 24.83 डॉलर प्रति औंस या 0.74 प्रतिशत गिरकर 3,332.59 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Read More at www.zeebiz.com