Before removed from Sandeep Reddy Vanga Spirit Deepika Padukone left walked out of Race 2 called unprofessional

Deepika Padukone News: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा ने अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से फिल्म से बाहर निकाल दिया है. खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने 4-5 डिमांड रखी थी और दीपिका की डिमांड से संदीप परेशान हो गए थे. इसीलिए उन्होंने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया. 

ऐसा पहली बार नहीं है कि दीपिका पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी प्रोड्यूसर रमेश तौरानी दीपिका ने पर आरोप लगाए थे.

जब बीच में दीपिका ने छोड़ दी थी फिल्म

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने दीपिका को अनप्रोफेशनल कहा था. उन्होंने फरवरी 2012 में मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘मैं 25 सालों से हिंदी सिनेमा का हिस्सा हूं. मैंने बहुत ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. मैंने ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ, विद्या बालन और करीना कपूर जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. लेकिन मैं इससे पहले ऐसी सिचुएशन में नहीं पड़ा हूं. 2011 में हमें अपना शेड्यूल चेंज करना पड़ा क्योंकि दीपिका को डेट्स को लेकर ईश्यूज थे. वो अयान मुखर्जी की ये जवानी है दीवानी कर रही थी. उस वक्त मैंने करण जौहर से बात की और शेड्यूल चेंज किया ताकि दोनों प्रोजेक्ट कर सके.’

आगे रमेश ने कहा, ‘जब सब कुछ सही जगह पर था तो दीपिका ने 6 दिन फिल्म की शूटिंग करने बाद फिल्म छोड़ दी. मैं क्या कह सकता हूं? हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था. डायरेक्टर्स और एक्टर्स उनसे परेशान हो गए थे. उसन हमें डेट्स दी थी और हमने ये आश्वासन दिया था कि हम डेट्स बर्बाद नहीं होने देंगे. 27 जनवरी को उसने फिल्म छोड़ दी. लोग मुझसे पूछ रहे थे कि दीपिका रेस 2 से बाहर हो गई है क्या. मुझे कुछ पता ही नहीं था.’

प्रोड्यूसर को लेना पड़ा था एक्शन

‘मैंने उसे कॉल किया और उससे पूछा. उसने कहा कि वो 5 बजे मेरे ऑफिस आएगी. फिर 3 बजे उसने आने से मना कर दिया. उसका मैनेजर आया. दीपिका के मैनेजर ने बताया कि वो फिल्म नहीं कर सकती हैं. क्योंकि दीपिका को हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिल गया है. हम उससे मिलने कुर्ला भी गए लेकिन उसने बात नहीं सुनी. उसने हमसे माफी भी नहीं मांगी. उसे कोई पछतावा नहीं था. फिर मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा था और मैंने उसकी शिकाया AMPTPP और CINTAA में की. इसके बाद दीपिका ने फिल्म में वापसी की.’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Or Naagin 7: चैनल का नया पोस्ट देखकर फैंस हुए कंफ्यूज, पूछा किस शो की है ये पहली झलक

Read More at www.abplive.com