सूर्यकुमार यादव ने बना दिए इतने रन, इस खास क्लब का बन गए हिस्सा

Suryakumar Yadav
Image Source : GETTY
सूर्यकुमार यादव

IPL 2025 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच को पंजाब ने 7 विकेट से अपने नाम किया। मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान सूर्या ने इस सीजन में 600 रन भी पूरे कर लिए और वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्या के अलावा दो बल्लेबाज और हैं जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो उस लिस्ट में इस वक्त साई सुदर्शन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 14 मैचों में 52.33 की औसत से 679 रन बनाए हैं। इस सीजन सुदर्शन ने अब तक 1 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां खेली है। वहीं दूसरे नंबर पर सुदर्शन के साथी खिलाड़ी शुभमन गिल हैं। उन्होंने आईपीएल के जारी सीजन में अब तक 14 मैचों में 54.08 के औसत से 649 रन बनाए हैं। गिल के बल्ले से अब तक 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है। पंजाब के खिलाफ मैच में 57 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में अब तक 640 रन बनाए हैं। ये तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 600 से अधिक रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर मिचेल मार्श हैं उन्होंने अब तक 560 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर 559 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में ये गेंदबाज है आगे

पर्पल कैप की बात करें तो PBKS vs MI मैच के बाद वहां अधिक बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। सीएसके के स्पिनर नूर अहमद अभी भी नंबर एक पर मौजूद हैं। नूर ने 14 मैचों में अब तक 24 शिकार किए हैं। गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं और वो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं RCB के जोश हेजलवुड चौथे पायदान पर हैं, उन्होंने अब तक 18 विकेट लिए हैं। इतने ही विकेट के साथ अर्शदीप पांचवें नंबर पर आ गए हैं।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in