Vat Savitri Vrat 2025 parana time Vidhi never do these mistake

Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री का व्रत 26 मई 2025 को था अब 27 मई को इसका पारण किया जाएगा. वट सावित्री व्रत पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है ऐसे में इसका पारण पूरे विधि विधान से करें नहीं तो व्रत व्यर्थ चला जाता है.

वट सावित्री व्रत 2025 व्रत पारण

वट सावित्री का व्रत 27 मई को सुबह समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आप 27 मई को वट सावित्री व्रत का पारण सुबह 8:31 मिनट के बाद कभी भी कर सकते हैं. हालांकि, जो महिलाएं 27 को वट सावित्री पूजा कर रही हैं, वह पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम के समय इसका पारण करें.

वट सावित्री व्रत पारण विधि

वट सावित्री व्रत का पारण करने के लिए सुबह पहले उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें. अपने पूजा घर में जाकर भगवान सत्यवान और मां सावित्री को प्रणाम करें और बिना अवरोध के व्रत पूर्ण करने लिए धन्यवाद करें. घर के सभी बड़ों के पैर छुएं और दीपक जलाकर ध्यान करें. इस व्रत के पारण से पहले सास को सुहाग की सामग्री जरुर दें, सास सुहागिन न हो तो ननद या जेठानी को भी ये भेंट दे सकते हैं. गरीब को भोजन, अनाज, वस्त्र या धन अपनी क्षमता अनुसार दान करें. दान करना व्रत के पुण्य को और अधिक बढ़ाता है.

व्रत पारण में क्या खाएं

वट सावित्री व्रत पारण के समय सबसे पहले वट वृक्ष की पूजा में चढ़ाया हुआ प्रसाद ग्रहण करें. इस प्रसाद में फल, मिठाई या कुछ अन्य मीठी चीजें होती हैं. इसके बाद जलपान करें. ध्यान रहें व्रत पारण के समय तला, तामसिक भोजन न करें.

  • इस दिन देर तक न सोएं.
  • किसी की निंदा न करें, व्रत पारण में तामसिक भोजन न करें.

Nautapa 2025: इस दिन से शुरू होगा नौतपा, 9 दिन आग उगलेगी धरती, जानें क्या करें, क्या नहीं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com