what is WhatsApp new Chat Media Hub feature Your media files will no longer lost the crowd messages

अगर आप भी WhatsApp वेब पर रोज़ ढेर सारी चैट्स के बीच किसी पुराने फोटो या वीडियो को ढूंढते-ढूंढते थक जाते हैं, तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. WhatsApp एक जबरदस्त नया फीचर लेकर आ रहा है, Chat Media Hub जो खासतौर पर वेब यूजर्स के लिए तैयार किया गया है.

क्या है यह नया फीचर?

यह नया मीडिया हब एक तरह का सेंट्रल प्लेस होगा, जहां आपकी सभी चैट्स में भेजे गए मीडिया जैसे फोटो, वीडियो, GIF, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स एक साथ दिखाई देंगे. यानी अब हर चैट को खोलकर एक-एक फाइल ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कहां मिलेगा यह ऑप्शन?

मीडिया हब का ऑप्शन आपको WhatsApp वेब के साइडबार में दिखेगा. साइड में एक अलग टैब की तरह यह मौजूद रहेगा, जिससे आप सीधा वहीं जाकर अपने सारे शेयर किए गए फोटोज़ और वीडियोज़ को देख सकेंगे.

खास बातें जो इसे बनाती हैं बेहद काम का

  • कैप्शन से सर्च करने की सुविधा: अगर आपने किसी फोटो या फाइल को कैप्शन के साथ शेयर किया है, तो अब आप उसी कैप्शन को टाइप करके वो आइटम ढूंढ सकते हैं.
  • कॉन्टैक्ट और तारीख की जानकारी: कौन सी फाइल किसने भेजी और कब भेजी – ये सब जानकारी भी साफ-साफ दिखाई देगी, जिससे आपको कोई कन्फ्यूजन नहीं होगा.
  • मल्टीपल आइटम सेलेक्शन: एक साथ कई फाइल्स को सिलेक्ट करके आप उन्हें डिलीट, डाउनलोड या फॉरवर्ड कर सकते हैं, वो भी बिना किसी झंझट के.

स्टोरेज मैनेजमेंट भी होगा आसान

इस फीचर के जरिए आप अपने मीडिया को अलग-अलग ग्रुप में बांट पाएंगे. इससे आप अपनी WhatsApp स्टोरेज को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे और ज़रूरत ना होने वाली फाइल्स को तुरंत हटा भी सकेंगे.

कब मिलेगा यह नया फीचर?

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट में है और बीटा टेस्टिंग चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन सभी यूजर्स को मिलने लगेगा. कुल मिलाकर, WhatsApp का यह नया चैट मीडिया हब उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकता है जो रोज़ाना ढेर सारी फोटोज और फाइल्स भेजते और रिसीव करते हैं.

Read More at www.abplive.com