RJD supremo Lalu Yadav family reached Kolkata amid Tej Pratap and Anushka Yadav case

Lalu Family Reached Kolkata: तेजप्रताप और अनुष्का यादव मामले के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनका परिवार कोलकाता पहुंचा. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार से निकालने के बाद सभी लोग छोटी बहू राजश्री यादव और तेजस्वी की बेटी कात्यायनी से मिलने कोलकाता गए हैं. साथ में मीसा भारती भी हैं. वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर लालू यादव से पत्रकारों ने कई सवाल किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और आगे बढ़ गए. 

मीसा भारती ने दिया मीडिया का जवाब

वहीं इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव के जरिए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने पर मीसा भारती ने कहा, “हमारे दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे परिवार के मुखिया हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने अपना रुख साफ कर दिया है. इसके अलावा और हमें कुछ नहीं कहना है.” बिहार के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के आरोपों पर उन्होंने कहा, “मामला कोर्ट में है.”

बता दें कि तेजस्वी यादव पहले ही कोलकाता पहुंच चुके हैं. तेज प्रताप को लेकर मचे राजनीतिक बवंडर के बीच परिवार के सदस्य छोटी बहू और पोती से मिलने पहुंचे हैं. ऐसा लगता है पूरा परिवार मीडिया और रिश्तेदारों के सवाल से बचने के लिए कुछ दिनों तक पटना से दूरी बनाए रखना चाहता है. क्योंकि तेजप्रताप प्रकरण को लेकर परिवार को जवाब देते नहीं बन रहा है. वहीं लालू यादव भी कई बीमारियों से परेशान रहते हैं, जिन्हें टेंशन से दूर रखना भी जरूरी है.  

बहू ऐश्वर्या राय ने भी मीडिया से क्या कहा?

दरअसल अब बेटे तेजप्रताप की पहली पत्नी और बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने भी मीडिया के सामने आकर लालू परिवार से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा, जब सबको पता था तो मेरी शादी क्यों करवाई गई. मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर कहा कि ये सब इलेक्शन को लेकर ड्रामा है. कोई अलग-अलग नहीं है. सब मिले हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप गर्लफ्रेंड मामले पर भड़कीं पत्नी ऐश्वर्या राय, लालू परिवार से पूछ दिए बड़े सवाल

Read More at www.abplive.com