Bhool Chuk Maaf डायरेक्टर ने राजकुमार-वामिका संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर इन दोनों ने…

Bhool Chuk Maaf पीवीआर विवाद के बाद आखिरकार 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. पहले यह फिल्म भारत-पाक तनाव के बीच सुरक्षा को देखते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर मेकर्स ने इसे थिएटर्स में ही लाने का फैसला किया. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं.

अब फिल्म के निर्देशक करण शर्मा ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि ‘भूल चुक माफ’ को खास बनाने में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की एक्टिंग का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने और क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

करण शर्मा ने राजकुमार-वामिका के बारे में क्या कहा?

करण शर्मा ने कहा, “जब निर्देशक, एक्टर और बाकी टीम मिलकर काम करते हैं, तभी फिल्म और भी बेहतरीन बनती है. अकेले किसी एक का काम काफी नहीं होता. अगर इन दोनों (राजकुमार-वामिका) ने अपना 100% नहीं दिया होता, तो फिल्म इतनी अच्छी नहीं बन पाती.”

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘भूल चुक माफ’ बनारस के एक लड़के रंजन की कहानी है, जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी करता है. लेकिन वो भगवान शिव से किए गए एक वादे को भूल जाता है. जब तक वो उस वादे को पूरा नहीं करता, तब तक वो समय के जाल में फंसा रहता है.

भूल चूक माफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

राजकुमार राव की फिल्म को रिलीज हुए अब 4 दिन पुरे हो चुके हैं और फिल्म ने अबतक 28 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 34.5 करोड़ तक पहुंच पाई है. फिल्म अपनी धीमी रफ्तार के साथ ठीक-ठाक कमाई कर ले जा रही है.

आगे क्या कर रहे हैं सितारे?

राजकुमार राव अगली बार फिल्मों ‘मालिक’ और ‘टोस्टर’ में दिखेंगे. वहीं, वामिका गब्बी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत बांग्ला’ में नजर आएंगी. आखिरी बार एक्ट्रेस वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में दिखी थीं.

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19 से ये स्टार्स हुए रिजेक्ट और इन्हें मिली एंट्री? जानें इस बार क्या-क्या है खास

Read More at www.prabhatkhabar.com