Radico Khaitan Stock Price: शराब कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 3,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर के 26 मई को BSE पर बंद भाव से 23% ज्यादा है। रेडिको खेतान के प्रमुख ब्रांड्स में 8PM, मैजिक मोमेंट्स, रॉयल रणथंभौर, रामपुर सिंगल मॉल्ट, आफ्टर डार्क, मॉर्फियस, कोंटेसा और जैसलमेर शामिल हैं। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, रेडिको खेतान कंज्यूमर शेयरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से एक रहा है। इसने पिछले 10 वर्षों में 25 गुना और पिछले 5 वर्षों में 8 गुना रिटर्न दिया है।
ब्रोकरेज का मानना है कि रेडिको अगले 3-5 वर्षों में अर्निंग्स में मजबूत ग्रोथ देखेगी क्योंकि इंडस्ट्रीज में उसके पास अपने P&A (Premium and Above) पोर्टफोलियो को बढ़ाने का अवसर है। कंपनी प्रीमियम और लग्जरी रेंज में प्रोडक्ट लॉन्च करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस पोर्टफोलियो विस्तार से रेडिको को अपने टारगेट यूजर बेस का विस्तार करने और एग्जीक्यूशन पर ट्रेड कॉन्फिडेंस में सुधार करने में मदद मिलेगी।
FY2025-28E के दौरान रेवेन्यू 16% CAGR से बढ़ने की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल को वित्त वर्ष 2025-28E के दौरान Radico Khaitan का रेवेन्यू 16% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। वहीं वित्त वर्ष 2028 तक EBITDA मार्जिन 16.2% CAGR से बढ़ने का अनुमान है। ब्रोकरेज का मानना है कि 30% EPS CAGR, रिच वैल्यूएशंस को बनाए रखने के लिए पर्याप्त है। रेडिको खेतान के लिए प्रमुख निगेटिव जोखिमों में ब्रोकरेज ने ENA और ग्लास की कीमतों में किसी भी तरह की तेज बढ़ोतरी, एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी को शामिल किया है।
26 मई को शेयर चढ़ने के बाद गिरा
रेडिको खेतान के शेयर में 26 मई को पहले तेजी और बाद में गिरावट दिखी। शेयर BSE पर दिन में पिछले बंद भाव से 2.6 प्रतिशत तक चढ़कर 2515.40 रुपये के हाई तक गया। दूसरी ओर इसने 0.57 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ 2437.15 रुपये का लो छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2440.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32600 करोड़ रुपये है।
NTPC के शेयर में आगे दिख सकती है 74% तक तेजी, Q4 नतीजों के बाद जेफरीज बुलिश; चेक करें रेटिंग
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com