Stock Market Closing Highlights: हफ्ते के पहले ही दिन बाजार ने तेजी के साथ कारोबार बंद किया है. सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 पर बंद हुआ. निफ्टी 148 अंक मजबूत होकर 25,001 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 173 अंक टूटकर 55,572 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी के इंडेक्स में आज खरीदारी देखने को मिली. यही वजह है कि आज बाजार में चारों तरफ हरियाली देखी गई. निवेशकों ने अच्छी खासी कमाई की.
Nifty 50 Gainers
JSW Steel +2.4%
Hindalco +1.8%
Trent +1.7%
Nestle +1.6%
Nifty 50 Losers
Eternal Ltd -4.2%
Sun Pharma -0.6%
Ultratech -0.6%
Nifty AUTO Gainers
Bajaj Auto +2.4%
M&M +2.3%
MRF Ltd +2.1%
Sona BLW Precision +1.8%
DEFENSE Gainers
Data Patterns +4%
Walchandnagar Ind +3.4%
BHEL +2.9%
DCX Systems +1.5%
Result Stocks
Saksoft +13.9%
GE Vernova T&D Ind +10%
Gillette India +8%
Linde India +7.2%
शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखी गई. निफ्टी ने मार्केट ओपनिंग के थोड़े ही देर बाद 25 हजार का जादूई आंकड़ा टच कर लिया. सेसेक्स 207 अंक उछलकर 81,928 पर खुला. निफ्टी 66 अंक मजबूत होकर 24,919 पर खुला. बैंक निफ्टी 136 अंक मजबूत होकर 55,534 पर खुला. रुपया 85.21 के मुकाबले 85.05/$ पर खुला.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक तेजी मेटल और फार्मा सेक्टर में देखी जा रही है.
आज 25000 के ऊपर बंद होंगे?
– लगातार दूसरे दिन मजबूती कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली
– बाजार में एक ही DIP आई उसमें अच्छी खरीदारी हुई
– लगता है आज फिर से FIIs की खरीदारी का आंकड़ा एगा
– डाओ फ्यूचर्स देखो कॉन्फिडेंस और बढ़ जाएगा
– गोल्डन चांस है आज 25000 के ऊपर बंद होने का
– बैंक निफ्टी भी 55700 के ऊपर बंद हुआ तो इसी हफ्ते बना देगा नया लाइफ हाई
किन लेवल्स पर अब रखें नजर?
– अब तक निफ्टी 24900, बैंक निफ्टी 55300 के पहले सपोर्ट को पोल्ड करने में कामयाब
– निफ्टी 24850-24900, बैंक निफ्टी 55175-55300 खरीदने के लिए अच्छी रेंज
– निफ्टी पर 25075-25125 रुकावट की छोटी रेंज
– 25125 के ऊपर अच्छी शॉर्ट कवरिंग और तेजी बढ़ेगी
– तब अगला टार्गेट 25250 और 25625-25800 तक का होगा
– बैंक निफ्टी पर 55700-55875 ऊपरी रेंज
– इस रेंज के ऊपर 55925-56075 आखिरी रुकावट
– 56100 के ऊपर बैंक निफ्टी लाइफ टाइम हाई पर Blue Sky जोन में पहुंचेगा
अब किन सेक्टर्स पर करें फोकस?
– डॉलर की कमजोरी से मेटल शेयरों में खरीदारी का माहौल
– अच्छे और जल्दी मॉनसून की उम्मीद में दौड़े ऑटो शेयर
– RBI के बड़े डिविडेंड से वित्तीय घाटा कम होने की अच्छी खबर के चलते कैपिटल गुड्स, PSU शेयरों में तगड़ी खरीदारी
ये हैं आज के टॉप गेनर्स
M&M
POWERGRID
TECHM
NTPC
TATAMOTORS
ये हैं आज के टॉप लूजर्स
ETERNAL
इस खबर ने बाजार में भरी जान
भारत की अर्थव्यवस्था ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गई है. भारत की GDP अब 4.18 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है, जो देश की आर्थिक शक्ति और विकास की गति को दिखाता है. इस तेजी से ग्रोथ का मुख्य कारण घरेलू मांग, मजबूत निर्यात और सरकार की सुधारवादी नीतियां हैं.
वहीं, RBI ने वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 27% ज्यादा है. यह रकम सरकार के वित्तीय घाटे को कम करने में मदद करेगी और देश की फिस्कल हेल्थ को मजबूत बनाएगी.
भारत की इकोनॉमी को तीसरा बड़ा सपोर्ट मौसम से मिला है. इस साल मानसून 16 साल में सबसे पहले केरल पहुंचा है, वह भी 8 दिन पहले. इससे कृषि उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण आय और उपभोग में इजाफा होगा.
अमेरिकी बाजारों में हलचल
अमेरिकी बाजारों में हलचल रही. टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयानों से बाजारों में गिरावट आई. डाओ शुक्रवार को 250 अंक और नैस्डैक 200 अंक गिरा. ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन के साथ डील न बनने पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने एप्पल को भी चेताया है कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग न करने पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दूसरी ओर, GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 24,900 के ऊपर पहुंच गया. डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की तेजी है जबकि निक्केई 250 अंक मजबूत है. ब्रिटेन के बाजार आज बंद रहेंगे.
सोने की कीमतों में भी आई तेजी
डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे गिरकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है. इसके चलते सोने की कीमत में 70 डॉलर का उछाल देखा गया. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए बढ़कर 96,400 पर और चांदी 100 रुपए चढ़कर 98,000 पर बंद हुई. कच्चा तेल 64 डॉलर के आसपास स्थिर रहा.
कॉरपोरेट नतीजों की बात करें तो NTPC ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि Glenmark और Balkrishna के नतीजे कमजोर रहे. आज Aurobindo Pharma के नतीजों पर नजर रहेगी. IPO बाजार भी गर्म है. Aegis Vopak और Leela Hotels का IPO आज से खुलेगा. Aegis का प्राइस बैंड 223-235 रुपए और Leela Hotels का 413-435 रुपए है. सुबह 8 बजे अनिल सिंघवी इन इश्यूज पर राय देंगे.
Read More at www.zeebiz.com