सुंदरम फाइनेंस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 106 प्रतिशत बढ़कर 552.98 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 267.91 करोड़ रुपये था। मुनाफे में यह बड़ा उछाल असाधारण घाटा न होने के चलते आया, जो कि मार्च 2024 तिमाही में 91.7 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,259.05 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 2,155.89 करोड़ रुपये से लगभग 5 प्रतिशत ज्यादा है।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 8485.63 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 7267.12 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1879.44 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 1436 करोड़ रुपये था।
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय
सुंदरम फाइनेंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 21 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 14 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
डिविडेंड पर कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी सालाना आम बैठक में ली जाएगी। मंजूरी मिलने पर पात्र शेयरहोल्डर्स को पेमेंट 24 जुलाई को या उसके बाद किया जाएगा। सुंदरम फाइनेंस के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
Sundaram Finance का शेयर हरे निशान में बंद
शेयर NSE पर 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,359 रुपये पर बंद हुआ है। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत उछलकर 5419 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 59500 करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 30 प्रतिशत मजबूत हुआ है।
Read More at hindi.moneycontrol.com