IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज की शुरुआत 20 जून को लीड्स के मैदान से होगी।
भारत की टीम के ऐलान के बाद सभी फैंस की निगाहें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर टिकी हैं कि इस दौरान किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह कौन लेगा, यह इस समय चर्चा का विषय है। तो चलिए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG)की ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव होगा। केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि वह 2021 से टीम इंडिया की टीम में हैं।
लेकिन वह अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। लेकिन रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनकी जगह बन रही है। ऐसे में वह ओपनिंग कर सकते हैं। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलने वाले हैं. उनकी बैटिंग पोजिशन में बदलाव की उम्मीद कम ही है.
गिल के साथ ये खिलाड़ी बनाएगा जगह
दरअसल शुभमन गिल ने बतौर ओपनर डेब्यू किया था। लेकिन पिछले WTC चक्र में उन्होंने खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई थी, इसलिए वो इस नंबर पर खेलने वाले हैं. उनके बाद चौथे नंबर पर करुण नायर को मौका मिलेगा, जिनका घरेलू क्रिकेट अच्छा रहा और वो 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं। उनके अलावा केएल राहुल को नंबर 5 की पोजिशन दी जाएगी।
आपको बता दें कि राहुल ने(IND vs ENG) इस नंबर पर काफी बल्लेबाजी की है, इसलिए उन्हें इस जगह पर खेलने का अनुभव है। यही वजह है कि उन्हें नंबर 5 पर मौका मिलेगा। इसके बाद ऋषभ पंत छठे नंबर पर होंगे. वो भी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। उसके बाद रवींद्र जडेजा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे
सिराज और बुमराह के साथ अर्शदीप जगह बनाएंगे
रवींद्र जडेजा भी नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे। फिर शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले हैं। क्योंकि गेंदबाजी में नीतीश कुमार रेड्डी का योगदान कुछ खास नहीं है। उनके अलावा (IND vs ENG) जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह खेलने वाले हैं। उन्हें भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ये भी पढिए : IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया का रहा खराब प्रदर्शन
Read More at hindi.cricketaddictor.com