Market insight : बाजार में वैल्युएशन देखना जरूरी, EMS शेयरों में निवेश के लिए करेक्शन का करें इंतजार – market insight it is important to look at the valuation in the market wait for correction to invest in ems shares

Market mega trend : मार्केट के मेगा ट्रेंड पर बात करते हुए कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि बाजार को लेकर रिटेल निवेशकों का नजरिया बदला है। अब घरेलू रिटेल निवेशक गिरावट में खरीदारी करते हैं। घरेलू निवेशकों को भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा है। नीलेश उस समय बाजार पर अपनी राय दे रहे हैं जब जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। RBI से सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड मिला है और 16 साल बाद मॉनसून ने वक्त से पहले दस्तक दी है और साथ ही बाजार में जोरदार तेजी है।

निवेश से पहले वैल्युएशन देखना जरूरी

बाजार पर अपनी राय देते हुए नीलेश शाह ने आगे कहा कि बाजार में निवेश से पहले वैल्युएशन देखना जरूरी है। मिडकैप की अर्निंग्स ग्रोथ उम्मीद से ज्यादा रही है। अच्छी खबरें काफी हद तक डिस्काउंट हो चुकी हैं। टू-व्हीलर सेगमेंट में वैल्युएशन का कंफर्मट बरकरार है। रुरल इकोनॉमी की ग्रोथ का फायदा टू-व्हीलर को मिलना संभव है। कमर्शियल व्हीकल में वॉल्यूम ग्रोथ की संभावना कम है। वित्त वर्ष 2026-27 से 4-व्हीलर में बेहतर ग्रोथ संभव है।

सारा पैसा EMS लगाना सही नहीं, करेक्शन का इंतजार करें

इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ( EMS) पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि दुनिया के कई देश मैन्युफैक्चरिंग में डायवर्सिफाइ कर रहे हैं। कई देश मैन्युफैक्चरिंग डायवर्सिफिकेशन के दौर में हैं। सारा पैसा EMS लगाना सही नहीं। इस सेक्टर में करेक्शन का इंतजार करें।

वक्त से पहले के मॉनसून ने बाजार में भरी रफ्तार, जानिए आगे कैसी रह सकती है ऑटो और कंजम्पशन इंडेक्स की चाल

बड़े प्राइवेट बैंक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि बड़े निजी बैंकिंग शेयरों में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है। इस समय रियल्टी सेक्टर में सावधानी बरतना जरूरी है। आग रियल्टी सेक्टर के सेल्स पर दबाव दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com