3 डेलीगेशन, 3 देश, एक ही संदेश, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो दुनिया

Indian Delegation Expose Pakistan: आतंकवाद के खिलाफ भारत का रूख साफ है। इसे हर हाल में खत्म करना है। इसके लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसी कूटनीति को अपनाया गया है। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद भारत के डेलीगेशन दुनिया के अलग-अलग देशों को भी यह संदेश देने गए हैं कि आतंकवाद और पाकिस्तान को बेनकाब करना जरूरी है। इन डेलीगेशन की कमान देश की अलग-अलग पार्टियों के सांसदों के पास है, जिनमें शशि थरूर, बैजयंत पांडा से लेकर रविशंकर प्रसाद को दी गई है। इसके अलावा, गुलाम नबी आजाद, असदुद्दीन ओवैसी, तेजस्वी सूर्या और संजय झा जैसे कई नेता भी शामिल हैं।

भारत के साथ गुयाना

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का डेलीगेशन साउथ अमेरिका के गुयाना में मौजूद है। इस डेलीगेशन में तेजस्वी सूर्या भी शामिल हैं। उनके प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी शामिल हैं। इस समुदाय का जोर-शोर से स्वागत हुआ था। बैठक में शशि थरूर ने स्पष्ट कहा है कि हमारा संदेश साफ है, हमें आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना है। हम सभी हत्यारों को कटघरे में लाएंगे। वहीं, तेजस्वी सूर्या ने भी कहा कि मिशन का उद्देश्य दुनिया को संवाद करना और आतंकवाद के खिलाफ भारत जीरो टॉलरेंस पॉलिसी फॉलो करेगा और इसे आगे भी बढ़ाएगा।

—विज्ञापन—

गुयाना के उप-राष्ट्रपति भरत जगदेव ने भी भारत के संदेश का खुले दिल से स्वागत करते हुए कहा है कि हम पूरी तरह से भारत के साथ खड़े हैं।

फ्रांस में रविशंकर प्रसाद

भाजपा नेता और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांस में ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए अभियान की अगुवाई कर रहे हैं। उनका गुट 25 से 27 मई तक वहां रहेगा। यह मंडल फ्रांस के साथ-साथ ब्रिटेन, डेनमार्क और जर्मनी का भी दौरा करेगा। रविशंकर प्रसाद ने भारत को शांति और सद्भावना वाला देश बताया है, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी ओर से कड़ी कार्रवाई होगी। प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा ही सरकार का प्रथम दायित्व है।

पाकिस्तान आतंकवाद को देता है पनाह

बहरीन के डेलीगेशन का नेतृत्व भाजपा सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं। इस दल में उनके अलावा, गुलाम नबी आजाद और असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। यहां ओवैसी का पाकिस्तान की तरफ सख्त रूख देखा गया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि पाकिस्तान जब ऐसा दुस्साहस करेगा, तो उन्हें उनकी उम्मीद से परे मिलेगा। ओवैसी बोले हमें हमारी सरकार ने यहां भेजा है ताकि दुनिया भी जान सके कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को पनाह देता है और भारत कैसे सालों से इस खतरे के ईर्द-गिर्द है।

मिनी इंडिया है बहरीन- गुलाम नबी

डेलीगेशन में शामिल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद कहते हैं कि बहरीन मिनी हिंदुस्तान है, जहां कोई प्रतिबंध नहीं है, हमारे राजनीतिक इरादे के बारे में, हम भारत में अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े हो सकते हैं लेकिन हम सब यहां भारतीय हैं। आगे वे कहते हैं पाकिस्तान के आतंकियों की संख्या दुनिया के और आतंकवादियों से भी ज्यादा है।

Read More at hindi.news24online.com