सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितने रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा गोल्ड?

Gold Rate Today: सोने की कीमतें एक बार फिर धड़ाम होती हुई दिख रही है. MCX पर गोल्ड 393 अंक टूटकर 96028 पर कारोबार कर रहा है. यही हाल चांदी का भी है. सिल्वर भी हल्की गिरावट के साथ 98053 पर कारोबार कर रहा है. डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे गिरकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गया है. इसके चलते सोने की कीमत में 70 डॉलर का उछाल देखा गया. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपए बढ़कर 96,400 पर और चांदी 100 रुपए चढ़कर 98,000 पर बंद हुई. कच्चा तेल 64 डॉलर के आसपास स्थिर रहा.

सर्राफा बाजार में कैसा रहा सोने का भाव?

पिछले हफ्ते सोना 200 रुपए प्रति ग्राम महंगा हुआ. वहीं, चांदी के दाम में 800 रुपए प्रति किलो से अधिक गिरावट देखी गई. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के द्वारा जारी ताजा कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 207 रुपए बढ़कर 95,516 रुपए हो गई है, जो कि पहले 95,309 रुपए थी. इसके अतिरिक्त 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 87,493 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 87,303 रुपए पर था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 71,637 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. यह पहले 71,482 रुपए पर था. सोने के उलट चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है. IBJA के मुताबिक, चांदी का भाव 813 रुपए कम होकर 96,519 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 97,332 रुपए प्रति किलो पर था.

 

Read More at www.zeebiz.com