Bhojpuri: काजल राघवानी एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. कुछ दिनों पहले ही काजल का गाना ‘लईका चाहीं डिफेंडर वाला’ रिलीज हुआ था, जिसके हिट होने के बाद अब उन्होंने एक और गाना रिलीज किया है. इस गाने में काजल राघवानी का गांव का देहाती लुक देखने को मिल रहा है, जिसमें वह एक धोखा खाए प्रेमिका के रूप में नजर आ रही है. उनके इस गाने और बोल को सभी फैंस खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ रहे है.
भैंस चराने वाले लड़के ने काजल को दिया धोखा
काजल राघवानी का नया गाना ‘भईस चरवा रे भईस चरवा’ आज यानी 25 मई को लियो भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. यह गाना एक गांव के प्यार को दिखाता है, जिसमें काजल राघवानी एक भैंस चराने वाले लड़के के प्यार में पड़ती है. लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि वह उन्हें धोखा देता है. प्यार में धोखा खाई प्रेमिका के दिल की बात को यह गाना बयां करता है. काजल राघवानी इस गाने में गांव के लुक में नजर आती है. साथ ही इस गाने के पोस्टर को पोस्ट करते हुए काजल ने एक बहुत बड़ा कैप्शन भी लिखा है.
काजल राघवानी ने कैप्शन में लिखी ये बात
काजल राघवानी ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘हर हर महादेव, हैलो फ्रेंड्स कल एक नया गाना आ रहा है और कृपया करके इसे किसी से न जोड़ें पहले भी कहा था और अभी भी कह रही हूं, बाकि सबकी अपनी अपनी सोच है और कुछ चंद लोगों की प्रॉब्लम्स, मैं कुछ नहीं कर सकती इसमें. बाकी गाने को सुनिए, एन्जॉय करिए मनोरंजन के लिए बना है और लियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर ये सॉन्ग आ रहा है. आप लोग इस गाने को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें.’
किसने गाया है गाना?
आपको बता दें, इस गाने को सुमित सिंह चंद्रवर्शी और शिल्पी राज ने गाया है. गाने के बोल सुमित सिंह और इसके म्यूजिक को कन्हैया सिंह ने तैयार किया है. तुषार केसरवानी ने इस गाने को डायरेक्ट किया है और अनुज मौर्या ने गाने के डांस मूव्स को कोरियोग्राफ किया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्ट्रेस श्वेता महारा को लगता है पवन सिंह से डर, कहा- ‘वो इस तरह के इंसान…’
Read More at www.prabhatkhabar.com