
गरेना ने जारी नए रिडीम कोड्स।
भारतीय रीजन में फ्री फायर पूरी तरह से बैन है। सरकार ने फ्री फायर में साल 2022 में बैन लगाया था। लेकिन अगर आप बैटल रॉयल गेम के दीवाने हैं तो फ्री फायर मैक्स खेल सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर और App Store पर यह डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स रिडीम कोड्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि ये कोड्स प्लेयर्स को बिना किसी शर्त के फ्री में गेमिंग आइटम्स उपलब्ध कराते हैं। Garena ने आज के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं जिसमें एक से बढ़कर आइटम्स प्लेयर्स को दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि गरेना हर दिन अलग-अलग रीजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। अगर आप गेम के लिए फ्री गेमिंग आइटम्स पाना चाहते हैं तो आपको अपने ही रीजन का रिडीम कोड्स एक्टिव करना होगा। आपको बता दें कि रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए जारी होते हैं अगर आप एक्टिवेशन में देरी करते हैं तो कोड्स एक्सपायर हो सकते हैं।
गरेना फ्री फायर प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी गेमिंग आइटम्स देता है लेकिन इवेंट में प्लेयर्स को कई सारे टास्क पूरे करने के बाद ही गेमिंग आइटम्स मिलते हैं। हालांकि वहीं अगर रिडीम कोड्स हैं तो उसमें गेमिंग आइटम्स के लिए किसी तरह का टास्क नहीं पूरा करना होता। आइए आपको 25 मई 2025 के लिए जारी रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं।
25 मई 2025 के लेटेस्ट रिडीम कोड्स
- FU4D8F1Q7Z3V5P6M
- CVBN45QWERTY
- TREW23ASDFGH
- F5YH456HYT6HGR53
- FM9T6W3V8C2B4Y7S
- FFM4X2HQWCVK
- XF4SWKCH6KY4
- RDNAFV2KX2CQ
- F2Z6X3C7V1B5N8M4
- FPOIUY567LKJHGF8
- F8P4Q9R1S6DF
आपको बता दें कि रिडीम कोड्स नहीं होने पर प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करके आइटम्स खरीदने पड़ते हैं। ये डायमंड्स खिलाड़ियों को असली पैसे से खरीदने पड़ते हैं। कई बार गेरना रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को डायमंड्स भी उपलब्ध कराता है। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में प्लेयर्स आज इमोट, गन स्किन, ईवो गन, ग्लू वॉल, कैरेक्टर्स, पेट्स, डायमंड्स और बंडल्स समेत कई सारे रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। आपको बता दें कि रिडीम कोड्स को एक्टिव करने के लिए गरेना की ऑफिशियल रिडेम्प्शन वेबसाइट पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें- Jio ने 336 दिन तक सिम एक्टिव रखने का कर दिया सस्ता जुगाड़, 49 करोड़ यूजर्स की खत्म हुई टेंशन
Read More at www.indiatv.in