Houses selling for just 1 euro in Italy: खुद का अपना घर होना हर एक इंसान का सपना होता है, लेकिन आज के बढ़ती मंहगाई में के जमाने में घर खरीदना या बनाना उतना आसान नहीं है। इस बीच एक योजना के तहत लोगों को मात्र 100 रुपये में घर बेचे जा रहे हैं। इस बात पर हर कोई यकीन नहीं मानेगा, लेकिन यह बिलकुल सच है। दरअसल, इटली की सरकार ने मात्र एक यूरो यानी करीब 97 रुपये लोगों को घर देने की योजना शुरू की है।
पढ़ें :- Video : शादीशुदा आशिक के साथ गार्डन में रोमांस करते रंगे हाथों धरी गई भाजपा नेत्री, बेरहमी से हुई पिटाई, अश्लील चैट वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इटली के सिसिली द्वीप पर कई गांवों और शहरों में संख्या की कमी के कारण बहुत से घर खाली पड़े हैं। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों की कोविड के दौरान भी मौत हो गई थी। जिसके बाद ये सभी गांव और शहर विरान हो गए है। ऐसे में वहां की सरकार ने जनसंख्या वृद्धि और खाली गांव व शहरों को फिर से बसाने के लिए मात्र 1 यूरो यानी करीब 97 रुपए में खाली पड़े घरों को बेचने की योजना शुरू की है।
सिसिली द्वीप के मुसोमेली, सम्बुका दी सिसिलिया, कम्माराता, सुतेरा, कैंपोफ्रांको, एक्वाविवा प्लातानी, कल्टानिस्सेट्टा, और अग्रिजेंटो जैसे कई गांव कम जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे हैं और इन गांवों में बड़ी संख्या में घर खाली पड़े हैं। अब सरकार इन घरों को 1 यूरो में बेचकर क्षेत्रों में पर्यटन, निवेश और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना चाहती है। 1 यूरो में घर खरीदने वाली इस योजना में कुछ शर्तें भी लागू हैं। आइये इनको जान लेते हैं-
मात्र एक यूरो में घर खरीदने की शर्तें
सिसिली द्वीप के गांवों के जो घर बेचे जा रहे हैं उनमें से ज्यादातर घर बहुत पुराने और कुछ तो 16वीं सदी के भी हैं। जो घर जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं और उनका रखरखाव बहुत महंगा है।इच्छुक खरीदारों को आमतौर पर घर खरीदने के बाद एक निश्चित समय जैसे 3 साल के भीतर उनकी मरम्मत और रिनोवेशन करना पड़ेगा। सलेमी जैसी जगहों पर 1968 के भूकंप के बाद कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके बाद घर के मालिक इन्हें छोड़कर चले गए। जो लोग इस योजना में दिलचस्पी रखते हैं, तो संबंधित नगर पालिका की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.comune.mussomeli.ag.it/ या https://www.comune.sambucadisicilia.ag.it/) पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पढ़ें :- Video: श्मशान घाट पर ऑर्केस्ट्रा में खूब नचाई गई बालाएं, लोग बोले- आज पूरा भूत समाज खुश होगा
नोट: इस लेख में दी गयी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। पर्दाफाश डॉट कॉम (https://hindi.pardaphash.com/) किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
Read More at hindi.pardaphash.com