prachi desai faced casting couch director put shameless demand tp actress rejected film

Actress Casting Couch Experience: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बेहद आम है. कई एक्ट्रेसेस ने इस दर्दनाक एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की है. मल्लिका शेरावत से लेकर अंकिता लोखंडे तक का नाम शामिल है. इस लिस्ट में फिल्म के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ‘रूमर्ड गर्लफ्रेंड’ रहीं एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हैं.

ये एक्ट्रेस साल 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली प्राची देसाई हैं. एक्ट्रेस ने एक बार अपने साथ हुए कास्टिंग काउच को लेकर बात की थी और एक डायरेक्टर की घटिया डिमांड का खुलासा किया था. हालांकि प्राची ने ना कहते हुए उस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

preview

डायरेक्टर ने फिल्म के बदले की थी घटिया मांग
बॉलीवुड बबल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में प्राची देसाई ने बताया था कि एक बड़ी फिल्म के लिए उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि एक खास फिल्म, एक बड़ी फिल्म में काम करने के लिए मुझे सीधे-सीधे प्रस्ताव दिए गए थे, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया. उस डायरेक्टर के मुझे बुलाने के बाद, मना करने के बाद भी, मैंने कहा कि मुझे आपकी फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं है.’

preview

रोहित शेट्टी संग जुड़ा एक्ट्रेस का नाम
प्राची देसाई का नाम एक दौर में 15 साल बड़े डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ लिंक होता रहा है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘बोल बच्चन’ की शूटिंग के दौरान करीब आए. दोनों के एक साथ रहने की भी खबरें थीं. ये दावा भी किया गया कि इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते रोहित अपनी पत्नी माया शेट्टी को छोड़ रहे थे. बाद में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सुलह कर ली जिसके बाद प्राची के साथ रोहित का रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि दोनों ने इन रूमर्स पर कभी रिएक्ट नहीं किया.  

preview

प्राची देसाई का एक्टिंग करियर
प्राची देसाई के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने रॉक ऑन के बाद कई फिल्मों में काम किया. वे ‘वंस अपन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘आई, मी और करण’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं. 

Read More at www.abplive.com