
MS Dhoni
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस से था। इस मैच में CSK ने 83 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद फैंस की नजरें एमएस धोनी पर थी। सभी का मानना था कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल मैच हो सकता है। इसी वजह से जब एमएस पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहुंचे तो वहां मौजूद स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने उनसे रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा। उनसे पूछा कि क्या वो अगले सीजन में फिर से खेलते हुए दिखेंगे।
रिटायरमेंट वाले सवाल पर एमएस धोनी ने दिया ऐसा जवाब
एमएस धोनी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह कई चीजों पर निर्भर करता है। मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। अगले सीजन में खेलने के लिए शरीर को फिट रखने की जरूरत है। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। यदि क्रिकेटर अपने प्रदर्शन को देखकर संन्यास लेना शुरू कर दें, तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे। उन्होंने बताया कि वह अब रांची वापस जाएंगे, कुछ बाइक राइड का आनंद लेंगे। धोनी ने इसके बाद फिर से साफतौर पर कह दिया कि वह न ही संन्यास ले रहे हैं और न ही ये कह रहे हैं कि वो अगले सीजन में खेलने आ रहे हैं।
अगले सीजन में खेलने को लेकर धोनी ने कह दी बड़ी बात
अगले सीजन में खेलने को लेकर धोनी ने कहा कि वह इसके बारे में सोचेंगे और फिर फैसला करेंगे। जब उन्होंने सीजन की शुरुआत की थी, तब चार मैच चेन्नई में थे। उन्होंने उन मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें लगा कि पहली पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था। धोनी इस सीजन में बल्लेबाजी विभाग को लेकर चिंतित थे। उन्होंने अपनी बैटिंग यूनिट पर भरोसा जताते हुए कहा कि अगर कुछ खामियों को दूर कर लिया जाए तो उनके बल्लेबाज हर मैच में बड़ा स्कोर बना सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि रुतुराज को अगले सीजन में बहुत ज्यादा चीजों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें
बेहद शर्मनाक! CSK के साथ पहली बार हुआ ऐसा खराब काम, सुनहरे इतिहास पर लगा बड़ा दाग
टूटते-टूटते बचा रैना का 11 साल पुराना कीर्तिमान, CSK के इस बल्लेबाज ने किया ऐसा कमाल
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in