Gaya union Minister Jitan Ram Manjhi on India-Pakistan ceasefire Operation Sindoor ANN

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘माई बहिन मान’ योजना लाने की बात कहने वाले खुद इज्जत लूट रहे हैं. जीतन राम मांझी ने गया आवास पर रविवार (25 मई, 2025) को कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम पर भी बयान दिया. 

केंद्रीय मंत्री ने तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैक और विरोधी की साजिश बताने पर कहा कि जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड के साथ वायरल फोटो और रिलेशनशिप पोस्ट जग जाहिर है. केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है. जीतन राम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी का विजन आर्थिक अनुशासन है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को कोई क्षति नहीं पहुंचाया है. पहलगाम हमले का जवाब आतंकियों को मारकर लिया गया.

भारत आतंकवाद का देगा जवाब -केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार की धरती से पीएम मोदी ने सबक सिखाने का संकल्प लिया था. पाकिस्तान की जनता से भारत को कोई मतलब नहीं है. मतलब सिर्फ आतंकियों से है. भारतीय सेना ने आतंक पर प्रहार किया है.” भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

संघर्ष विराम पर क्या बोले जीतन राम मांझी?

जीतन राम मांझी ने कहा, “संघर्ष विराम इसी शर्त पर हुआ कि हम आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमला होने की सूरत में जवाब दिया जाएगा. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भारत का रुख साफ करने के लिए विदेश भेजा गया है.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पलटू’ बताए जाने पर उन्होंने कहा कि राजद को सिर्फ सत्ता परिवर्तन से मतलब है. इसलिए फालतू का पोस्टर जारी किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 वर्षों से सरकार चला रहे हैं. 2025 का चुनाव मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने एनडीए गठबंधन को 225 सीट मिलने की उम्मीद जताई. 

ये भी पढ़ें- बक्सर गोलीकांड का RJD से जुड़ा संबंध? JDU ने जारी किया फोटो, तेजस्वी यादव से पूछ लिए ये सवाल

Read More at www.abplive.com