Stock Market: बाजार में वौलेटिलिटी संभव, सतर्क रहें निवेशक, चुनिंदा स्टॉक में निवेश से बनेगा पैसा – stock market volatility is possible in the market investors should be cautious money will be made by investing in select stocks

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए FORT कैपिटल के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि भारत का मैक्रो स्थिति काफी अच्छी है। क्रूड ऑयल में गिरावट, करेंट अकाउंट डेफिसिट में स्थिरता, टैक्स कलेक्शन में बढ़त, आरबीआई का डिविडेंड ये सभी बेहतर स्थिति में नजर आ रहे है, लेकिन ग्लोबल फैक्टर को बाजार पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकता। यहीं कारण है कि टैरिफ डेडलाइन का नजदीक आना, यूएस और जापान में बॉन्ड यील्ड की बढ़त इन सभी को असर भारतीय बाजार भी पड़ेगा और आनेवाले दिनों में बाजार में थोड़ी वौलेटिलिटी देखने को मिलेगी। ऐसे में बाजार में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह होगी। जब बाजार में बहुत ज्यादा नर्वस हो तो थोड़ा सा कैश में जरुर बैठ जाए। वहीं जब बाजार पैनिक हो तब बाजार में आप चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करें।

इस बातचीत में पराग ठक्कर ने आगे कहा कि भारत में बड़ी कंपनियों में अर्निंग ग्रोथ में कमी है जिसके चलते यहां से बहुत बड़ा रिटर्न बनना थोड़ा मुश्किल है। बाजार में अगर रिटर्न बनना है, तो जब बाजार किसी कारण से ज्यादा पैनिक करें तो आप चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करें।

डिफेंस सेक्टर से करें मुनाफावसूली

डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए पराग ठक्कर ने कहा कि जब भी किसी सेक्टर में यूफोरिया (Euphoria) बनता है तो ऐसे निवेशक जिनका लंबी अवधि के लिए उस सेक्टर में निवेश ना किया हो उन्हें थोड़ी मुनाफावसूली जरुर कर लेनी चाहिए।

 सीमेंट सेक्टर पर बुलिश नजरिया

वहीं सीमेंट सेक्टर पर हमारा नजरिया बुलिश है। दिसंबर में जब सीमेंट सेक्टर बॉटम पर थे तब इस सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों ने छोटी कंपनियों को एक्यावर किया था। अभी उन दो कंपनियों का फोकस प्रॉफिट और कैश फ्लो पर बना हुआ है। जिन नई कैपिसिटी को इन 2 कंपनियों ने एक्यवार किया उनको प्रॉफिटेबल बनाने की कोशिश कर रहे है। सीमेंट में एक एक्सट्रा डेल्टा फैक्टर है। लिहाजा इस सेक्टर में निवेश करें।

Market Trends: बाजार में आगे भी रह सकता है वौलेटाइल, ये सेक्टर बनेंगे लंबी रेस का घोड़ा

Market Outlook: बाजार में आगे स्टेबिलिटी संभव, डोमेस्टिक थीम में बढ़िया रिटर्न बनने की उम्मीद

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com