Nautapa 2025: कल यानि 25 मई से नौतपा की शुरूआत हो रही है. देश में प्रचंड गर्मी अपना रुप कल से दिखाएगी. नौतपा यानि अगले नौ दिन भीषण गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. मई के माह में लोगों को कई पर बेमौसम बरसात से राहत तो मिली लेकिन गर्मी अभी भी अपने तेवर दिखा रही है.
क्यों लगता है नौतपा?
नौतपा का अर्थ है नौ तपते दिन. इस दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर आती है. सूर्यदेव की तपिश बहुत अधिक महसूस होती है. नौतपा हर साल ज्येष्ठ माह में लगता है. इस दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं. नौतपा के दौरान सूर्य की गर्मी नौ दिनों तक अपने चरम पर होती है.
कब से लग रहा है नौतपा?
सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई, रविवार सुबह 9.40 मिनट पर प्रवेश करेंगे.
रोहिणी नक्षत्र को चंद्रमा का नक्षत्र कहा जाता है, ऐसे में सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो चंद्रमा की शीतला कम हो जाती है.
सूर्य 8 जून, 2025 तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे और इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे.
नौतपा 2 जून 2025 को समाप्त हो जाएगा. इसके बाद सूर्य के प्रकोप से थोड़ी राहत मिलेगी.
नौतपा पर क्या करें और क्या न करें ?(Nautapa Dos and Donts)
- नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहता है. इसके फलस्वरूप सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं. इस दौरान सूर्य का तेज अपने चरम पर होता.
- इस दौरान नारियल पानी और ठंडक देने वाली चीजें खाए.
- वहीं तेज गर्मी से बचाव के लिए दही, मक्खन, दूध, छास का उपयोग ज्यादा करें.
- नौतपा के दौरान महिलाएं मेंहदी लगवा सकती है, मेंहदी लगाने से शरीर में ठंडक मिलती है.
- इसके साथ ही नारियल पानी और ठंडक देने वाली दूसरी और भी चीजें खाई जाती हैं.
- नौतपा में सूर्य देव की आराधना करें.
- सूर्य देव को रोज सुबह उठकर अर्घ्य दें और ऊँ सूर्यदेवाय नमः का जाप करें.
- नौतपा के दिनों में यात्रा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत 26 या 27 मई कब ? मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी जानकारी एक क्लिक में जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com