JSW Steel Q4 results: नेट प्रॉफिट 16% बढ़कर 1,503 करोड़ रुपये हुआ, लेकिन रेवन्यू में दिखी 3% की गिरावट – jsw steel q4 results net profit increased by 16 percent to rs 1503 crore but revenue declined by 3 percentage

JSW Steel Q4 results: जेएसडब्ल्यू स्टील ने 23 मई को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जार कर दिये। कंपनी को चौथी तिमाही के दौरान 1,503 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दर्ज किए गए 1,299 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से लगभग 16 प्रतिशत अधिक रहा। हालांकि समीक्षाधीन तिमाही में ऑपरेंशंस से रेवन्यू लगभग 3 प्रतिशत घटकर 44,819 करोड़ रुपये रह गया। जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही के लिए ऑपरेंशंस से रेवन्यू 46,269 करोड़ रुपये दर्ज किया था।

कंपनी द्वारा नतीजे 23 मई को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए। कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,007.90 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी देगी 2.8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड

चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने 7,000 करोड़ रुपये तक के नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर और/या 7,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर और/या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करके लॉन्ग टर्म फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

एक एक्सपर्ट ने 4 दिनों में 8% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 3 नये स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

कंसोलिडेटेड आधार पर रिपोर्टिंग तिमाही के लिए EBITDA 6,378 करोड़ रुपये रहा। जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,124 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार अधिक रहा। तिमाही के लिए ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 14.23 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले दर्ज की गई 13.2 प्रतिशत से अधिक रही। इसकी वजह ये रही कि प्राइसिंग में सुस्ती के बावजूद इनपुट लागत में साल-दर-साल गिरावट देखी गई।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com