royal challengers bengaluru captain changed for srh match jitesh sharma rcb captain rajat patidar ipl 2025 rcb vs srh

RCB Captain Jitesh Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार नहीं बल्कि जितेश शर्मा कर रहे हैं. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है और जब टॉस का समय आया तो RCB की ओर से पाटीदार नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बाहर आए. दरअसल आरसीबी के नियमित कप्तान हाथ की चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए वो SRH के खिलाफ मैच में फील्डिंग करने नहीं आए हैं.

कप्तान ना होकर भी खेलेंगे रजत पाटीदार

RCB के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उंगली में चोट आई थी. पाटीदार उस चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं, इसलिए वो SRH के साथ मैच में फील्डिंग नहीं कर रहे हैं. मैच में टीम की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने टॉस के समय बताया कि पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने आएंगे.

इस विषय पर कोई जानकारी नहीं आई है कि सिर्फ एक मैच के लिए आरसीबी का कप्तान बदला है या फिर रजत पाटीदार अगले मैचों में भी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेंगे. अगर भारत-पाक तनाव के कारण IPL 2025 टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड ना किया गया होता, तो रजत पाटीदार 13 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच को मिस करने वाले थे और उनकी जगह कप्तानी का भार जितेश शर्मा के कंधों पर आने वाला था.

IPL 2025 के आंकड़े यह साबित करने के लिए काफी हैं कि रजत पाटीदार RCB के लिए अच्छे कप्तान रहे हैं. SRH के खिलाफ मैच से पूर्व पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु ने 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की हैं और उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब आरसीबी टॉप-2 में बने रहने की लड़ाई लड़ रही है.

यह भी पढ़ें:

India Squad: श्रेयस अय्यर समेत इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, इंग्लैंड दौरे से पहले आई बुरी खबर

कोहली-रोहित ODI से रिटायरमेंट लेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने दिया ‘क्लियर कट’ बयान; जानें 2027 वर्ल्ड कप पर क्या कहा

Read More at www.abplive.com