Pakistan issued NOTAM to close its airspace for Indian aircraft from 23 May to 23 June 2025 tensions with India ANN

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत पाकिस्तान में तनाव जारी है. इसी बीच पाकिस्तान ने 23 मई से 23 जून 2025 तक भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का नोटम (नोटिस) जारी किया है. इसमें भारतीय एयरलाइन और ऑपरेटर संचालित स्वामित्व या किराए पर लिए गए विमान शामिल हैं. इसके अलावा सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं. 

पाकिस्तान की तरफ से ये निर्णय दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच आया है. खासकर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार तनाव जारी है. भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 23 मई तक बंद कर रखा है.

‘पाकिस्तान की तरफ से 24 अप्रैल को जारी किया गया था NOTAM’ 

पाकिस्तान के विमानन अधिकारियों की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार पाकिस्तान ने भारतीय विमानों और भारतीय एयरलाइनों और ऑपरेटरों द्वारा संचालित विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की अवधि एक महीने के लिए बढ़ा दी है. 

पाकिस्तान की तरफ से 24 अप्रैल को जारी किया गया NOTAM शनिवार (24 मई) को भारतीय समयानुसार सुबह 5:29 बजे समाप्त होने वाला था और इसे शुक्रवार (23 मई) को नए NOTAM से बदल दिया गया, जिसकी प्रभावी अवधि 24 जून को भारत समयानुसार सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दी गई है.

‘यूरोप और मिडिल ईस्ट जाने में लग रहा अधिक समय’
भारतीय एयरलाइंस की लगभग 800 उड़ानें प्रति सप्ताह लंबी उड़ान, बढ़ी हुई ईंधन खपत और उड़ान शेड्यूलिंग से संबंधित कुछ अन्य जटिलताओं से प्रभावित हो रही हैं, जिनमें परिचालन लागत बढ़ रही है. उत्तर भारत से पश्चिम एशिया, काकेशस, यूरोप, ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र तक जाने वाली भारतीय एयरलाइन्स की उड़ानें अपने नियमित मार्गों से हटकर लंबे मार्गों से चल रही हैं, जिससे यात्रा में कुछ घंटों तक का समय बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:

PAK के इनकार पर IAF ने कराई थी इंडिगो विमान की सेफ लैंडिंग… जानें पायलट की किस बात से नाराज है भारतीय वायुसेना

Read More at www.abplive.com