Emcure Pharmaceuticals Stock Price: फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के शेयर में 23 मई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और 1288.65 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़ने से शेयर में खरीद बढ़ी। तिमाही के दौरान शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा कंपनी के लिए 197.23 करोड़ रुपये और होल्डिंग कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 188.95 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे से क्रमश: 63 और 64 प्रतिशत ज्यादा है।
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 2116 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1771 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एमक्योर फार्मा का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7896 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 6658.25 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 707.46 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023—24 में 527.57 करोड़ रुपये था।
केवल 2 दिन में Emcure Pharma शेयर 21 प्रतिशत मजबूत
एमक्योर फार्मा का मार्केट कैप 24400 करोड़ रुपये है। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर केवल 2 ट्रेडिंग सेशंस में 21 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 77.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
FY25 के लिए फाइनल डिविडेंड मंजूर
एमक्योर फार्मा के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट होगा। एमक्योर फार्मा, शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं नमिता थापर की कंपनी है। वह इसमें होल टाइम डायरेक्टर हैं।
घाटे से मुनाफे में आई यह डिफेंस कंपनी, फटाक से 16% उछल गया शेयर, आपके पास है?
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com