अगर आप भी अपने पुराने Fire TV Stick के जरिए Netflix का मजा ले रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है. नेटफ्लिक्स ने साफ कर दिया है कि आने वाली 2 जून 2025 से कुछ पुराने Amazon Fire TV डिवाइसेज़ पर उसकी सर्विस बंद हो जाएगी.
क्यों लिया गया ये फैसला?
दरअसल, नेटफ्लिक्स अब एक नए और ज़्यादा एडवांस वीडियो फॉर्मेट AV1 को अपनाने जा रहा है. ये तकनीक कम डेटा में बेहतर क्वालिटी का वीडियो दिखाने की क्षमता रखती है, लेकिन दिक्कत ये है कि पुराने डिवाइस इसे सपोर्ट नहीं करते. खासकर वो Amazon Fire TV मॉडल जो 2014 और 2016 में लॉन्च हुए थे.
किन यूजर्स पर पड़ेगा असर?
जिनके पास फर्स्ट जेनरेशन Fire TV Stick, 2014 का Fire TV या फिर 2016 में आया Alexa Voice Remote वाला Fire TV Stick है, उन्हें Netflix चलाने में परेशानी होगी. 2 जून के बाद ये डिवाइसेज नेटफ्लिक्स को सपोर्ट नहीं करेंगे.
अब क्या करें?
अगर आप इन पुराने डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं और नेटफ्लिक्स आपके एंटरटेनमेंट का अहम हिस्सा है, तो ये सही वक्त है अपने सेटअप को अपग्रेड करने का. नए जमाने के Fire TV Stick 4K जैसे डिवाइस बेहतर स्पीड, शानदार पिक्चर क्वालिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. अभी ये डिवाइस अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लगभग ₹5999 में मिल रहा है (हालांकि कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है).
टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और समय के साथ पुराने डिवाइस आउटडेटेड होते जा रहे हैं. अगर आपको Netflix पर अपना पसंदीदा शो या फिल्म बिना रुकावट देखनी है, तो नए डिवाइस में निवेश करना अब ज़रूरी हो गया है.
Read More at www.abplive.com