180 दिन की वैलिडिटी वाले BSNL के इस सस्ते प्लान ने उड़ाई निजी कंपनियों की नींद

BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE
भारत संचार निगम लिमिटेड रिचार्ज प्लान

BSNL अपने सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान के जरिए निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए लगातार चुनौती पैदा कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अब अपने नेटवर्क को बेहतर करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने पर फोकस किया है। कंपनी के पास कई ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जो किसी भी अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के पास मौजूद नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास एक ऐसा ही 180 दिन वाला किफायती प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे 6 महीने तक अपना नंबर रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं रहती है। यही नहीं, यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ डेटा समेत अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

180 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL का यह प्लान 897 रुपये की कीमत में आता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस रिचार्ज प्लान के बारे में बताया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 6 महीने यानी 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने के लिए मिलता है। यही नहीं, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। यह प्लान कुल 90GB हाई स्पीड डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को बिना किसी डेली लिमिट के यह डेटा ऑफर किया जाता है।

इसके अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड अपने रिचार्ज प्लान में यूजर्स को BiTV का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर करता है। यूजर्स इस सर्विस के जरिए 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस ले सकते हैं। BSNL ने हाल ही में इस सर्विस को लॉन्च किया है।

BSNL जल्द ही अपनी 5G सर्विस को भी लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड की 5G सर्विस को अभी चुनिंदा टेलीकॉम सर्किल में टेस्ट किया जा रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर लगा रहा है। इसमें से 84 हजार के करीब 4G/5G मोबाइल टावर इंस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें –

Read More at www.indiatv.in