GT vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ (GT vs LSG) ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 235 रन ठोक दिए थे, जिसके जवाब में जीटी सिर्फ 202 रन ही बना सकी। इस मुकाबले की समाप्ति के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा लिस्ट भी जारी हो चुकी है।
साईं लिस्ट में सबसे आगे
गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट अपडेट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। साईं ने लखनऊ (GT vs LSG) के खिलाफ 21 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उनके 13 पारियों में 638 रन हो गए हैं। साईं ने इस सीजन अभी तक 155.99 के दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।
ऑरेंज कैप में ये बल्लेबाज भी शामिल
ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं। गिल ने लखनऊ (GT vs LSG) के खिलाफ 35 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उनके इस सीजन अभी तक 13 पारियों में 636 रन हो चुक हैं। गिल ने अभी तक 156.65 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की ताजा लिस्ट में 583 रन के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श जीटी के खिलाफ शतक ठोकने के बाद लिस्ट में 560 रन की मदद से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं तो राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 559 रन की मदद से पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।

पर्पल कैप की ताजा लिस्ट अपडेट (GT vs LSG)
गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक भी विकेट चटकाने में असफल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वह पर्पल कैप की तालिका में 21 विकेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद पर्पल कैप की तालिका में 21 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं तो मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 13 पारियों में 19 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 18 विकेट के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर्पल कैप की ताजा लिस्ट में 17 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने कगीसो रबाडा की रफ्तार से किया खिलवाड़, जड़ा NO-LOOK सिक्स, दर्शक-फील्डर हैरान
Read More at hindi.cricketaddictor.com