भारत की टूव्हीलर मेकर बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Ltd) संकट से जूझ रही ऑस्ट्रियाई बाइक मेकर KTM में मेजॉरिटी स्टेक हासिल करने की योजना बना रही है। बजाज ऑटो ऐसा अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स के माध्यम से करेगी। बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी ने 80 करोड़ यूरो (लगभग 7,765 करोड़ रुपये) के डेट फंडिंग पैकेज की व्यवस्था की है।
Bajaj Auto ने एक बयान में कहा कि इस कदम और अपेक्षित मंजूरी मिलने के बाद वह KTM कंपनी में एक माइनॉरिटी निवेशक से मेजॉरिटी स्टेकहोल्डर बन जाएगी। बजाज ऑटो जॉइंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत भारत से बाहर के KTM कारोबार को आगे बढ़ाना जारी रखेगी। KTM AG प्रमुख ब्रांड्स KTM, Husqvarna और GASGAS के तहत ऑफरोड और स्ट्रीट मोटरसाइकिल बनाती है।
KTM में पहले ही डाल चुकी है 20 करोड़ यूरो
बयान में कहा गया है कि बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी (BAIHBV) ने KTM की डेट रीस्ट्रक्चरिंग को आगे बढ़ाने के लिए लेंडर्स को स्वीकृत कोटा का भुगतान करके 80 करोड़ यूरो की डेट फंडिंग की व्यवस्था की है। ऐसा ऑस्ट्रिया के कॉम्पिटेंट कोर्ट की मंजूरी से किया गया है। कंपनी ने कहा, “इस कुल 80 करोड़ यूरो के डेट फंडिंग पैकेज में से, 20 करोड़ यूरो पहले ही कंपनी में डाले जा चुके हैं और शेष 60 करोड़ यूरो डाले जा रहे हैं।”
नवंबर 2024 में KTM AG और इसकी सहायक कंपनियों KTM Components GmbH और KTM F&E GmbH ने एक सेल्फ एडमिनिस्ट्रेटिव रीस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस शुरू की। इसकी वजह थी कि कंपनी लिक्विडिटी से जुड़ी चुनौतियों, बढ़ते कर्ज और वर्किंग कैपिटल की कमी से जूझ रही थी। इसके चलते कंपनी के ऑपरेशंस पर असर हो रहा था।
ITC Q4 Results: मुनाफे में 285% का बंपर उछाल, रेवेन्यू 10% बढ़ा; शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड घोषित
अभी KTM AG में बजाज ऑटो की कितनी हिस्सेदारी
BAIHBV के माध्यम से बजाज ऑटो, ऑस्ट्रिया में अपनी सहयोगी ‘पियरर बजाज AG’ (PBAG) में 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। PBAG के पास KTM AG की होल्डिंग कंपनी पियरर मोबिलिटी AG (PMAG) में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। PMAG, PBAG की सब्सिडियरी है। इस तरह अभी बजाज ऑटो के पास PMAG/KTM में प्रभावी रूप से 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Read More at hindi.moneycontrol.com