नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पहुंचे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) ने गुरुवार को कहा कि मैं पाकिस्तान (Pakistan) को बताना चाहूंगा कि तुम अपने आतंकवादियों के पीछे छिपकर भारत से लड़ना चाहते हो। उन्होंने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीधा युद्ध हुआ है। चाहे वह 1965 का युद्ध (1965 war) हो या 1971 का युद्ध (1971 war) या कारगिल युद्ध (Kargil war) , भारत (India) ने पाकिस्तान को हराया है।
पढ़ें :- हम आतंकवाद से लड़ने के अपने संकल्प को दुनिया तक पहुंचा रहे…सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की रवानगी पर बोला विदेश मंत्रालय
ठाकुर ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में दिखाया है कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) भारत (India) पर बुरी नजर डालता है, तो उसकी आंखें फोड़ दी जाएंगी। अभी हमने सिर्फ आतंकी कैंपों को तबाह किया है, उनकी हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचाया है और उनके एयरबेस पर हमला किया है।
दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनक़ाब हुआ है कि वहाँ सरकार व सेना दोनों ही आतंकीयों की जन्मदाता और पनाहगार हैं।
📍पावंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/70htXuRgpO
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 22, 2025
पढ़ें :- अब तो मेरी नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत: पीएम मोदी
ठाकुर ने कहा कि मैं पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी दे रहा हूं अगर वो अगली बार भारत (India) पर आतंकवादी हमला करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें अंतिम संस्कार में उनके शवों को कंधा देने और अंतिम संस्कारों में आंसू बहाने वाला कोई नहीं मिलेगा।
पाकिस्तान वालों कान खोल कर सुन लो, अगली बार भारत पर आतंकी हमला करने की जुर्रत की तो पाकिस्तान में ना कोई जनाजा उठाने वाला मिलेगा ना उन जनाजों पर रोने वाला मिलेगा।
📍पावंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश pic.twitter.com/60jDht1IP0
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 22, 2025
पढ़ें :- भारत की पाक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, BSF ने 5 पाकिस्तानी चौकियां और आतंकी लॉन्च पैड किया तबाह
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने बेक़सूर नागरिकों की निर्मम हत्या कर भारत को चुनौती दी मगर ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
ऑपरेशन सिंदूर हमारे नेतृत्व, भारत व भारतीय सेना की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। भारतीय जनता पार्टी देश भर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य व मोदी जी के नेतृत्व में देश की सफलता का अभिनंदन करने का कार्यक्रम चला रही है जिसमें जनता बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है।
आज देवभूमि हिमाचल के पावंटा साहिब विधान सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल एवं पावंटा साहिब से विधायक व पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्यवाई ऑपरेशन सिंदूर द्वारा तय लक्ष्यों को प्राप्त करने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के अन्तर्गत बाइक रैली निकाल कर सेना के शौर्य का अभिनंदन किया।
Read More at hindi.pardaphash.com