BSE Sensex में बड़े बदलाव: Trent, BEL करेंगी एंट्री; इन कंपनियों की होगी विदाई – bse sensex rejig trent bel to replace nestle india and indusind bank bse 100 bse sensex 50 bse sensex next 50 bse bankex will also reshuffle

BSE Ltd की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड अपने कई बेंचमार्क इंडेक्सेज में फेरबदल करने वाली है। ये बदलाव 23 जून, 2025 को कारोबार की शुरुआत से लागू होने वाले हैं। फेरबदल BSE Sensex, BSE 100 इंडेक्स, BSE Sensex 50, BSE Sensex Next 50 और BSE Bankex में होंगे। सबसे पहले बात करते हैं बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex की।

फेरबदल के तहत टाटा ग्रुप की ट्रेंट लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की BSE Sensex में एंट्री होगी। ये दोनों कंपनियां नेस्ले इंडिया लिमिटेड और इंडसइंड बैंक लिमिटेड की जगह लेंगी। सेंसेक्स की समय-समय पर रीबैलेंसिंग यह सुनिश्चित करने में मदद करती है कि बेंचमार्क इंडेक्स भारत के इक्विटी बाजार के बदलते लैंडस्केप को दर्शाता रहे।

BSE 100 और BSE Sensex 50 के बदलाव

BSE 100 इंडेक्स में Dixon Technologies (India) Ltd, कोफोर्ज लिमिटेड और इंडस टावर्स लिमिटेड को शामिल किया जाएगा। ये कंपनियां इस इंडेक्स में भारत फोर्ज लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड और सीमेंस लिमिटेड को रिप्लेस करेंगी। BSE Sensex 50 में इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड और श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड को एड किया जाएगा, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड बाहर हो जाएंगी।

BSE Bankex और BSE Sensex Next 50 के बदलाव

BSE Bankex इंडेक्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। केनरा बैंक की जगह IDFC First Bank Ltd लेगी। इसी तरह, BSE Sensex Next 50 इंडेक्स में ब्रिटानिया, डिक्सन टेक्नोलोजिज, कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स की एंट्री होगी। वहीं इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस बाहर हो जाएंगी।

ITC Q4 Results: मुनाफे में 285% का बंपर उछाल, रेवेन्यू 10% बढ़ा; शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड घोषित

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com