RCB signed Tim Seifert: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजरें क्वालिफायर-1 खेलने पर होगी। अगर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहकर अपने लीग मैच खत्म करती है तो टीम के पास क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका होगा। वहीं, प्लेऑफ से पहले बेंगलुरु की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम सीफर्ट की एंट्री हुई है।
पढ़ें :- RCB ने ढूंढ लिया लुंगी एनगिडी का विकल्प, टीम में धाकड़ तेज गेंदबाज की हुई एंट्री
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लीग-स्टेज गेम खेलने वाली है। इस मैच तक इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल टीम का हिस्सा होंगे। इसके बाद जैकब बेथेल 24 मई, 2025 को अपनी राष्ट्रीय टीम के कर्तव्यों के इंग्लैंड रवाना होंगे। ऐसे में बेंगलुरु (RCB) ने बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टिम सीफर्ट को साइन किया है। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 66 T20I खेले हैं और उनके नाम 1540 रन हैं। वह 2 रुपये करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल होंगे।
बता दें कि टिम सीफर्ट को न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। सीफर्ट ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम पांच टी20आई पारियों में उनका स्कोर- 44 (29 गेंद), 45 (22 गेंद), 19 (9 गेंद), 44 (22 गेंद) और 97* (38) रहा था। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से मात दी थी।
Read More at hindi.pardaphash.com