IND vs ENG: अंग्रेजों ने शुरू की टेस्ट सीरीज की तैयारी, इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका

sam cook
Image Source : GETTY
सैम कुक

England vs Zimbabwe Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी कुछ वक्त है, लेकिन इंग्लैंड ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। इसके लिए अभी टीम भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड ने एक टेस्ट खेलना शुरू कर दिया है। ये मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने सैम कुक को डेब्यू का मौका दिया है। 

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच शुरू हुआ टेस्ट मुकाबला

इंग्लैंड की टीम टेस्ट के मैदान में उतर चुकी है। अगले करीब तीन महीने तक इंग्लैंड की टीम लगातार टेस्ट खेलती हुई नजर आएगी। इस बीच इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच चार दिन का टेस्ट मैच शुरू हो गया है। जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तो हिस्सा नहीं है, लेकिन इसके आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में तो जरूर जुड़ेंगे। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि उनकी टीम में सैम कुक खेलेंगे, उन्हें टेस्ट डेब्यू दिया जा रहा है। 

इंग्लैंड के पास अपने खिलाड़ियों की फार्म परखने का मौका

वैसे तो इस टेस्ट मैच के कोई ज्यादा मायने नहीं हैं, क्योंकि टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की टीम अंग्रेजों के सामने कोई बड़ी चुनौती शायद ही पेश कर पाए, लेकिन इससे इतना जरूर होगा कि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अपने खिलाड़ियों की फार्म परखने का मौका जरूर मिल जाएगा। साथ ही अगर कुछ रिकॉर्ड बने तो सोने पे सुहागा होगा। इंग्लैंड की टीम ने लंबे समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए टीम की कोशिश रही कि भारत का सामना करने से पहले अपने आप को देखा जाए, ताकि भारतीय टीम का सामना मजबूती के साथ किया जा सके। 

जिम्बाब्वे की टीम के लिए भी सुनहरा मौका

जिम्बाब्वे की टीम इस साल काफी टेस्ट मैच खेल रही है। टीम को 11 टेस्ट मैच खेलने हैं, जो काफी हैं। वहीं जिम्बाब्वे की टीम करीब 22 साल बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेलने के लिए पहुंची है, इसलिए उनके लिए ये मौका काफी अहम है। देखना होगा कि इस मैच के दौरान ​इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, सैम कुक, जोश टोंग, शोएब बशीर।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: ब्रायन बेनेट, बेन करन, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ली मधेवेरे, तफदजवा त्सिगा (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तनाका चिवांगा, विक्टर न्याउची।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in