Shoes Change Your Destiny: किसी भी व्यक्ति के लुक में दो चीजों का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है, वह है कपड़े और जूते. कई बार तो कपड़ों से ज्यादा व्यक्ति के जूतों को उसकी पर्सनैलिटी का मुख्य आधार माना जाता है. कई लोग सोचते हैं जूते तो बस पैरों में पहनने वाली चीज है, लेकिन पैरों पर पहनी जाने वाली ये चीज आपकी किस्मत बदल सकती है. क्योंकि जूतों से केवल आपका लुक नहीं बल्कि भाग्य भी बदल सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी अच्छे जूतों का संबंध ग्रह से जुड़ा है, जोकि आपकी किस्मत बदल सकते हैं. इसलिए अच्छे जूते पहने और अपने कदमों के साथ सफलता की शुरुआत करें. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का संबंध सुंदरता, कला, फैशन और आकर्षण से होता है. वहीं पैरों का संबंध शनि ग्रह से होता है. इसलिए जूतों की क्वालिटी, रंग और स्थिति का असर आपके भाग्य पर पड़ता है. अच्छे जूते आपके कॉन्फिडेंस को भी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.
जूतों से बढ़ता है आकर्षण और आत्मविश्वास
अगर आप अच्छे और साफ-सुथरे जूते पहनते हैं तो इसका संबंध सिर्फ फैशन से नहीं होता, बल्कि इससे आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति भी मजबूत होत है. आपके देखा होगा कि, फैशन डिजाइनर, क्रिकेटर, मॉडल, सिंगर, एक्टर, या सोशल लाइफ से जुड़े लोग अक्सर महंगे और स्टाइलिश जूते ही पहनते हैं, जिससे कि इन लोगों पर शुक्र ग्रह की कृपा भी बनी रहती है. अगर कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत रहेगी जो व्यक्ति में कभी आत्मविश्वास, आकर्षण, संतुलन और धन की कमी नहीं रहेगी.
जूतों को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
जूते पहनते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो कभी परेशानी नहीं होगी और आप अपने छोटे-छोटे कदमों के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहेंगे. इसके लिए बस आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे-
- कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के जूते आपको नहीं पहनने चाहिए.
- खासकर अगर आप किसी जरूरी काम जैसे नई नौकरी, इंटरव्यू आदि पर जाएं तो फटे-पुराने जूते पहनकर न जाएं.
- वास्तुशास्त्र के अनुसार वर्कप्लेस पर भूरे रंग के जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए, इसका असर तरक्की पर पड़ता है. साथ ही गिफ्ट किए हुए जूते भी नहीं पहनने चाहिए.
- अगर तरक्की रुकी हुई है तो आपको अपने काम के साथ ही जूतों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए साफ, सुंदर, सलीकेदार और मंहगे जूते (expensive shoes boost confidence) पहने. ऐसे जूतों से आपका आकर्षण बढ़ेगा और शुक्र ग्रह मजबूत होंगे.
ये भी पढ़ें: Shani Jayanti 2025 Daan: शनि जयंती पर करें इन काली चीजों का दान
Read More at www.abplive.com