50% तक बढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह – ongc share price may rally up to 50 percent post q4 results clsa jefferies assigns buy ratings

ONGC Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपेशन (ONGC) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 50 फीसदी तक की तेजी आने का अनुमान जताया है। यह अनुमान कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद जताया गया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ONGC के शेयरों को “हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म” की रेटिंग दी है और इसके लिए 360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह कंपनी के शेयरों में बुधवार के बंद भाव 248.99 रुपये से करीब 44.6 फीसदी तेजी का अनुमान है।

CLSA ने कहा कि ओएनजीसी का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) उसके अनुमानों से 3 फीसदी कम रहा। वहीं उसका शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 6,450 करोड़ रुपये रहा, जो उसके अनुमानों से करीब 22 फीसदी कम था। इसका मुख्य कारण मार्च तिमाही के दौरान एक बड़े ड्राईवेल का राइट-ऑफ था

कंपनी का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन ऑयल और गैस उत्पादन क्रमशः 5% और 4% बढ़कर 413 हजार बैरल प्रति दिन (kbpd) और 54.4 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन (mmscmd) रहा। इसका मुख्य कारण KG-98/2 क्षेत्र से बढ़ी हुई उत्पादन था। CLSA ने यह भी बताया कि ONGC के गैस प्राइस रियलाइजेशन में 4% का इजाफा हुआ है, जो मुख्य रूप से नए कुओं से गैस के उत्पादन में बढ़ोतरी से हुआ है।

इस बीच ब्रोकरेज जेफरीज ने ONGC के शेयरों को “buy” रेटिंग दी है और इसके लिए 375 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके बुधवार के बंद भाव से करीब 50.6 फीसदी तेजी का अनुमान है।

जेफरीज ने कहा कि कंपनी का मार्च तिमाही का स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 9 फीसदी अधिक रहा, लेकिन तिमाही आधार पर इसमें मामूली बदलाव रहा और यह उसके अनुमानों से कम रहा था। इसका अलावा कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी एक राइट-ऑफ के चलते उसके अनुमान से 31 फीसदी कम रहा। जेफरीज ने कहा कि कंपनी के क्रूड और गैस उत्पादन में लगातार दूसरी तिमाही सबसे अधिक उछाल हुआ है।

मार्च तिमाही के नतीजे

ONGC का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 20.18 फीसदी घटकर 8,856.33 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,096.03 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडिटेड रेवेन्यू इस दौरान 1.70 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में रहे 1.72 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने प्रति शेयर 1.25 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- Garden Reach Shares: ₹25 हजार करोड़ के नेवी प्रोजेक्ट पर शेयर रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com